केजरीवाल करेंगे पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना लॉन्च

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूंगा। आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगे ….

दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पुजारी और ग्रंथियों से वादा किया था इसके लिए उसे पिछले कई सालों से घेरा जा रहा था।इमामो को वेतन देती आ रही आप सरकार ने अब कहा है कि यदि विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो दिल्ली के पुजारी और जानथियो को भी 18000 रुपए मासिक सम्मान राशि दी जाएगी । अब तक दिल्ली सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाती रही भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के वादे पर जोरदार प्रहार किया है। भाजपा ने इसे झूठा वादा करार देते हुए मांग की है कि पहले पुजारी और ग्रन्थितयो को एरियर दिया जाए। भाजपा का कहना है कि 10 साल में जितना मौलवियों को वेतन दिया गया। वहां जोड़कर पहले पुजारियों और ग्रंथियों को एक मुश्त दे दी जाए।

बता दे कि , सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारी गुरुद्वारों के ग्रंथियां को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है। पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है शादी हो बच्चे हो बर्थडे हो कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इसलिए योजना के तहत हर महीने मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियां को 18000 रुपए की राशि दी जाएगी उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है।