रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पंजाब , हरियाणा ,दिल्ली ,हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया आने वाले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ राज्यों में बारिश के आसान नजर आ रहे हैं ….
मौसम विभाग के मुताबिक एक नए विकसित हो रहे हैं पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार से मौसम फिर से करवट लेगा। तेज हवाओं की वजह से प्रदेश में कोहरा छंटेगा धूप धरती की सतह तक पहुंचेगी और दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
पिछले 24 घंटे का हाल –
पंजाब , हरियाणा और राजस्थान में ठंड के प्रकोप से कई इलाकों में ठंड है और सीवियर कोल्ड एजेंसी कंडीशन देखी गई वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में शीत लहर ने जनजीवन ठप कर दिया। दिल्ली एनसीआर के दिल्ली एनसीआर में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान का स्थान पर सम्मान से दो चार डिग्री सेल्सियस कम रहा।
अभी फिलहाल मंगलवार और बुधवार को सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश की अधिकतर इलाकों में शहीद दिवस यानी कोल्ड डे की चेतावनी प्रदेश के तरह इलाकों में बुधवार को भी घना कोहरा देखने को मिलेगा।
आँचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से बृहस्पतिवार तक प्रदेश में इस तरह कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। न्यूनतम तापमान में आज और कल हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। यानी शीत दिवस और कांपने वाली सर्दी का दौर अभी 2 दिन यूं ही जारी रहने वाला है।
कैसा रहेगा मौसम का पूर्वानुमान –
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर 1 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर का कहर जारी रहेगा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ४ -6 जनवरी के बीच पश्चिम हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है।