लखनऊ हत्याकांड आरोपी ने दृश्यम फिल्म करीब 10 बार देखी थी… फिर दिया घटना को अंजाम

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
बहन और मां की हत्या करने के बाद अरशद ने बाप को रेलवे स्टेशन छोड़। लौटकर आकर उसने पुलिस को खुद ही सूचना दी। जमीन से जुड़े विवाद में अपने समुदाय के लोगों के अत्याचार से परेशान होकर उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या ….

  • 30 दिसंबर शाम 4:30 बजे अरशद उसका पिता बदर पूरे परिवार होटल शरदजीत पहुंचा।
  • 31 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे सभी लोग घूमने की बात कह कर होटल से निकले।
  • 31 दिसंबर रात 9:00 बजे सभी लोग घूम कर लौटे।
  • 31 दिसंबर रात 10:00 बजे आरोपी पिता -पुत्र होटल से खाना लेकर आए और सभी खाना खाकर सो गए।
  • 1 जनवरी रात 2:00 बजे आरोपी अरशद व उसके पिता बदर ने मिलकर परिवार के पांच लोगों की हत्या की।
  • 1 जनवरी सुबह 4:30 बजे और दोनों आरोपी अरशद व बदल चुपके से होटल से बाहर निकले।
  • 1 जनवरी सुबह 6:55 बजे आरोपी अरशद हुसैनगंज की लोको चौकी पहुंचा और मां वह चार बहनों की हत्या की बात बताई।
  • 1 जनवरी सुबह 7:14 बजे हुसैनगंज पुलिस चौकी आरोपी को होटल लेकर पहुंची जांच में घटना ना का इलाके में मिली सूचना का नाका पुलिस को दी गई।
  • 1 जनवरी सुबह 7:30 बजे नाका पुलिस मौके पर पहुंचे इसके बाद एसीपी , एडीसीपी ,डीपी और जेसीपी क्राइम मौके पर पहुंचे।
  • 1 जनवरी सुबह 8:20 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची छानबीन के बाद सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

लखनऊ के होटल में पांच हत्याओं की वारदात की कहानी किसी क्राईम थ्रिलर सीरियल से काम नहीं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अरशद क्राईम थ्रिलर सीरियल देखने का शौकीन था। उसने दृश्यम फिल्म करीब 10 बार देखी थी। फिल्म के डायलॉग और उसकी कहानी भी उसे बखूबी पूरी याद थी। अरशद ने पुलिस को बताया कि वह मां बहनों की हत्या करने का मन बना कर अजमेर से लखनऊ आया था। 30 दिसंबर की शाम चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरकर परिवार रेवाड़ी मंडी स्थित होटल शरणजीत पहुंच अरशद ने अपनी आईडी देकर कमरा नंबर 109 बुक कराया। 30 दिसंबर की रात परिवार संग खाना खाने के लिए होटल में गया था। 31 दिसंबर की शाम को भी सभी लोग चार बार और उसके आस – पास के इलाकों में घूम ठंड महसूस होने पर रात करीब 8:00 बजे सभी लोग कमरे में चले गए। अरशद भी एक होटल से खाना पैक करने के बाद पहुंचे। रास्ते में ही उसने खाने में नींद की गोलियां मिला दी।

नए साल की पार्टी के नाम पर पिलाई शराब गला रेता साथ ही नस काटी –
साजिश के तहत आरोपी पिता – पुत्र ने परिवार से नए साल की पार्टी लखनऊ में मनाने की बात कही। लखनऊ मंगलवार रात पार्टी के नाम पर सभी को शराब पिलाई आरोपियों ने नाबालिक बच्चियों को भी जबरन शराब पिलाई ताकि बेसुध होने पर उनकी हत्या की जा सके। शराब पीने के बाद मंगलवार रात को 2:00 बजे अरशद ने पिता के साथ मिलकर पहले मां आसमा और ब्लेड से गला रेता फिर हाथ की नस काट दी। इसके बाद बहन अलशिया और रेहमीन का गला रेतने के बाद हाथ के नस काट दी। वहीं बदर ने अक्सा और आलिया की गला घोट कर हत्या कर दोनों के हाथ के नस काट दी। जिससे वे चीख चिल्ला ना सके। इसलिए सभी के मुंह में कपड़ा ठोस दिया था। यही नहीं कोई जिंदा ना बच्चे इसलिए हाथ की नस काटने के बाद दुपट्टे से गला भी कस दिया था।