रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी रद्द करने और री एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह गर्दनीबाग धरना स्थल पर 13 दिसंबर से धरने पर है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार अभ्यर्थियों के लिए हल्ला बोल रहे हैं ….
पटना में बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग पर आने छात्रों के मुद्दे पर भी घमासान और बढ़ेगा और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में चक्का जाम का ऐलान कर दिया। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 3 जनवरी को रेल सड़क सब को बंद करवाया जाएगा। छात्र युवा शक्ति ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में एनएच -एसएच एवं रेल चक्का जाम का आह्वान किया और पप्पू यादव ने इसका समर्थन किया है पप्पू यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बातजीत में का कहा कि अगर चक्का जाम के बाद भी सरकार ने छात्रों की नहीं सुनी तो उनके समर्थन में पूरे बिहार को बंद किया जाएगा।
दरअसल , बिहार छात्र आंदोलन छात्रों का आरोप है कि सरकार एक साधारण परीक्षा का आयोजन भी सही तरीके से नहीं कर पाई। बीपीएससी परीक्षा में हुई खामियों के खिलाफ छात्र संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं घटना की सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की मंगलवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई परीक्षा केन्द्रो पर गड़बड़ी हुई है। गड़बड़ी का सबूत परीक्षा खत्म होने के बाद रात 8:00 बजे ईओयू के पास भेजा गया था लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों का यह भी कहना है कि कुछ स्थानों पर उनसे पहचान पत्र मांगा गया। जिससे उन्हें परेशान किया जा सके।
क्या है छात्रों की मांग –
बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द करके बस वही की परीक्षा फिर से ले ली गई। फिर पेपर भी आसान है इस स्थिति में छात्रों का मानना है कि रिजल्ट उसे परीक्षा के आधार पर होगा जो न्यायसंगत नहीं है यह अन्य छात्रों के साथ अन्याय होगा इसलिए छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कर एक समान और निष्पक्ष परीक्षा की मांग कर रहे हैं।
आयोग ने परीक्षा रद्द करने से किया था इंकार –
बता दे की पटना के गर्दनीबाग इलाके में बीपीएससी के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं अब तक छात्रों की दो प्रति मंडलों ने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात भी की एक प्रतिनिधिमंडल में खुद सांसद पप्पू यादव भी नजर आए थे। लेकिन अभी तक इस मसले का कोई हल नहीं निकला छात्रों का दावा है कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। लिहाजा इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाए।
हालांकि ,बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार की तरफ से कहा गया कि पेपर लीक से जुड़े कोई सबूत छात्रों ने नहीं दिए हैं। आयोग ने साफ कह दिया कि छात्रों की मांग जायज नहीं है इसलिए फिर से परीक्षा की मांग जायज नहीं सरकार ने इस मामले को समाधान आयोग पर ही छोड़ दिया। इस मुद्दे पर तनातनी लगातार किया में प्रदर्शनकारी छात्रों पर दो बार अब तक लाठी भी चार्ज की जा चुकी है लेकिन छात्र 15 से ज्यादा दिनों से धरने पर अड़े हुए वैसे इस मामले पर खुद नीतीश सीएम नीतीश और राजभवन भी एक्टिव है।