दिल्ली में कोहरे का सितम विजिबिलिटी हुई शून्य

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
दिल्ली समेत एनसीआर में बीते 4 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है ठंडी हवाएं शीत लहर का असर दिख रही है। मौसम विभाग में 6 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया। शुक्रवार को भी कोहरे और स्मॉक देखने को मिला …
.

दिल्ली एनसीआर में आज घना कोहरा छाया हुआ है। इसके चलते धरती से आस मान तक रफ्तार पर ब्रेक लग गया है एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली में छाये घने के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई लेकिन अभी तक कोई डायवर्जेंट नहीं किया गया है।

पिछले 12 घंटे के दौरान दिल्ली में न्यूनतम दृश्यता का आंकड़ा सामने आया शुक्रवार सुबह 6:30 बजे पालम में 100 मी घना कोहरा छाया रहा वहीं सुबह 5:30 बजे सफदरगंज में 300 मी मध्य कोहरा छाया रहा ठंड के इस मौसम में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेनें दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देरी से चल पहुंच रही है वहीं दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह उड़ान के बारे में जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। कोहरे की वजह से 100 से अधिक ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में थी , सुबह 9:00 बजे एक्यूआई रीडिंग 351 थी। सुबह 8:30 बजे आद्रता 100% दर्ज की गई है। बता दे कि , शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा” 51 से 100 को “संतोषजनक” 101 से 200 को “मध्यम” , 201 से 300 को “खराब”, दो 300 से 400 को बहुत “खराब” और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।