ट्रेन 13 घंटे लेट होने की वजह से एक बच्ची की मौत

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही बच्ची की मौत हो गई। ट्रेन 13 घंटे लेट थी लखनऊ में जब रेलवे डॉक्टर ने चेक किया तो मौत का पता चला …

बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से अधिकतम ट्रेन लेट चलेगी लेकिन अति तब हो गया। जब ट्रेन 13 घंटे लेट होने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही बच्चों की मौत हो गई। जब रेलवे डॉक्टर चेक किया था मौत का खुलासा हुआ ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंची।

हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री का कहना है कि बच्चे की तबीयत खराब होने पर सहायता के लिए जब ट्वीट किया। तब रेलवे के डीआरएम में लखनऊ के ऐशबाग में एंबुलेंस सहायता मिलने आश्वासन दिया था। स्टेशन मास्टर और टिकट निरीक्षक को सूचना देने की बात कही गई।

एम्स में इलाज करने के लिए दिल्ली जा रहे थे यात्री –
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची देवरिया जिले के रहने वाले हैं पिता सद्दाम का कहना है कि हम बच्ची को दिल्ली एम्स में दिखाने जा रहे थे। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गयी उसकी सांसे रुक गई सूचना पर डॉक्टरों की टीम पहुंची। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।