रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पूरी दुनिया कोरोना महामारी से उभर ही रही थी इसी बीच में एचएमवी वायरस के कारण फिर से कोविद-19 के जैसे हालात बनने लगे देश में एचएमपीवी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं …
बेंगलुरु और गुजरात में एचएमपीवी वायरस के मिले रिपोर्ट किए जाने के बाद आप महाराष्ट्र में भी इसकी एंट्री हो गई। सुबह के नागपुर में दो बच्चे की एचएमपीवी टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई। शहर के रामदास में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में दो बच्चों को खांसी और बुखार के चलते इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। नागपुर में 3 जनवरी को निजी अस्पताल में 7 बच्चे और 14 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन दोनों बच्चों को खांसी और बुखार था। अब देश में एचएमपीवी के कुल 7 मामले हो चुके हैं।
हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं : जेपी नड्डा –
इस सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डन ने सोमवार को कहा था हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और पड़ोसी देशों में वायरस के हालात पर नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा कि हम तैयार है सभी कदम उठा रहे हैं हमारे सभी पहलुओं पर निगरानी है यह कोई नया वायरस नहीं 2001 में ही वायरस की पहचान हुई थी।
एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए क्या करें क्या ना करें –
- खसते या सीखते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल से टिशू पेपर से।
- अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से धोएं।
- यदि आपको बुखार खांसी और ठीक है तो सार्वजनिक स्थानों से दूर रहे।
- खूब पानी पिए और पौष्टिक भोजन खाएं।
- संक्रमण को कम करने के लिए सभी क्षेत्र में पर्याप्त वेंटिलेशन सुरक्षित सुनिश्चित करें।
- यह ना करें –
- हाथ मिलाने से बचे।
- टिशू पेपर और नैपकिन का पुनः प्रयोग ना करें।
- बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचे।
- अपनी आंखों में जाकर मुंह को बार-बार चुने से बचे।
- स्थान पर थूकने से बचे।
- डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने से बचे।