रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कैमरे कैमरे वाला चश्मा पहन कर राम मंदिर जाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे शख्स से पूछताछ हो रही है …
अयोध्या स्थित बाबा राम मंदिर के अंदर एक शख्स कैमरे वाला चश्मा पहन कर गया और पुलिस ने सुरक्षा के मध्य नजर उसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया पुलिस इस मामले में पूछताछ करिए और सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जान शुरू कर
यहां आप कोई साइट जिसमें के बारे में बताने जा रहे हैं जरा सर फोटो देखकर यहां हो बहू बेटा राय बन वाइपर है जिसमें कैमरे के अलावा बहुत से फीचर और कॉलिंग आदि का फीचर मिलता है हालांकि रिपोर्ट्स में किसी क्लास का नाम नहीं लिया है।
अयोध्या मंदिर से मिले चश्मे की क्या क्या है कीमत –
ट्राइबल वेबसाइट पर यह चश्मा 379 अमेरिकी डॉलर में लिस्टेड है जिसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो 32,473 होती है या चश्मा कई हाथ एक हाईटेक फीचर के साथ आता है इसमें वायरस कमान से लेकर टच कंट्रोल्स तक शामिल है।
अयोध्या मंदिर में मिले चश्मा में कितने मेगापिक्सल का कैमरा –
मीठा रिबन क्लास के अंदर दोनों चश्मा के किनारे पर 12 मेगापिक्सल 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है यह सब कुछ कैप्चर करता है जिससे आप अपनी आंखों से देख
मिलते हैं Open – EAR Audio –
meta ray ban की स्टिक पर स्पीकर्स लगे हुए हैं। जिनकी पॉजिशन यूजर्स के कानो के पास होती हैं। ऐसे में यूजर्स इससे म्यूजिक और कॉल्स आदि का एक्पीरियंस ले सकते हैं गौर करने वाली बात यह हैं कि आपको इस बात कि भनक तक नहीं लगेगी कि सामने वाला फोन कॉल्स पर बात कर रहा हैं।
वॉइस कमांड से कंट्रोल –
ray ban वेबसाइड पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक़ यह हैड्स फ्री फीचर के साथ आता हैं यहाँ यूजर्स सिर्फ वीओस कंड्स के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकता हैं। इसे पहनने के बाद आपको बार -बार पॉकेट से मोबाईल निकालने कि जरुरत नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एक शख्स रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचा था। उसने कैमरा वाला चश्मा भी लगा रखा था। इतना ही नहीं उसने मंत्री परिषद के सभी चेकिंग पॉइंट को पार कर लिया था लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे नहीं पकड़ पाए। उसके बाद वह राम मंदिर परिषद में फोटो खींचने लगा। जब पुलिस कर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा तो तुरंत पकड़ लिया और उसे खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है। उसने जो चश्मा पहना हुआ था उसके फ्रेम के दोनों किनारो पर कैमरे लगे हुए थे। जिसने बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है।