हरदोई -पति और छह बच्चो को छोड़ भिखारी संग भागी पत्नी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूपी के हरदोई में एक महिला भिखारी के साथ फरार हो गई। महिला शादीशुदा हैं और उसके छह बच्चे हैं …

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 6 बच्चों की मां कथित तौर पर एक भिखारी के साथ भाग गई। महिला अपने बच्चे और पति को छोड़कर गई है। एक भिखारी के साथ भागी है। वह उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ देकर भविष्य भी बताता था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी भिखारी के साथ फरार होने के साथ-साथ घर में रखे पैसे भी लेकर चली गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और दोनों की तलाश में जुट गई है।

पूरा मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का जहां 36 साल की एक महिला को घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया आखिर में उसी के साथ फरार हुई महिला के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में के दर्ज कराया और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई अब पुलिस अधिकारी की तलाश में जुटी है।

पीड़ित ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ वगैरह भी देख लेता था पति के मुताबिक़ , उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें किया करते थी। 3 जनवरी को वह घर से साड़ी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली फिर वापस ही नहीं आई। पत्नी घर में रखे १ लाख ६० ,000 रुपए लेकर भागी है। यह रुपए भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए थे। नन्हे बहलाफुसलाकर पत्नी को अपने साथ ले गया उसकी पहले से नियत ख़राब थी। पुलिस से गुजारिश हैं कि पत्नी को जल्द से जल्द खोजै जाए।