रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
मंदिर में मंची भगदड़ की वजह , टोकन काउंटर पर कतार में अपनी बारी का इन्तजार कर रही थी इसी वक्त वह अचानक बीमार पद गई उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए गेट खोले गए बस इसी दौरान भगदड़ मच गई …
आंध्र प्रदेश के तिरुमला हिल्स पर भगवान् वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बैकुण्ड एकादशी उत्सव शुरू होने से दो दिन पहले मंची भगदड़ ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्सव के लिए टिकट या टोकन मुहैया करने के लिए बनाए गए 90 से अधिक टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई और छह लोगो की मौत की खबर आई। और 40 घायल हो गए।
1,20,000 टोकन वितरित करने की व्यवस्था की गई थी –
दरअसल , 10 से 12 जनवरी को वार्दीक दर्शन के पहले तीन दिनों के लिए वितरित करने की व्यवस्था की गई थी। 10 दिवसीय उत्सव के लिए दर्शन टोकन गुरूवार को सुबह 5 बजे से दिए जाने थे लेकिन हजारो लोग मंदिर के संचालन की देखरेख करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी ) की ओर से बनाये गए काउंटरों पर एक रात पहले ही एकत्र हो गए।
महिला की मदद के लिए गेट खोला गया तो भीड़ एक साथ आगे बढ़ गई –
महिला जब अस्वस्थ महसूस कर रही तब मदद के लिए गेट खोला गया तो भीड़ एक साथ आगे बढ़ गई ओर अफरा -तफरी मच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण बुधवार देर शाम भगदड़ मच गई जिसमे कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई।