भारत मोबिलिटी में M9 की एंट्री हुई कन्फर्म

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
एमजीएम 9 को कंपनी ने पिछली बार ऑटो एक्सपो के दौरान mifa 9 एमपीवी के तौर पर पेश किया अब कंपनी इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में फिर से पेश करने जा रही है। कंपनी इस लग्जरी कर को प्रेसिडेंशियल लिमोजिन बता रही है जो अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ही स्पेस का बेजोड़ नमूना है …

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है कंपनी एमजी सिलेक्ट के जरिए तीन लग्जरी गाड़ियों को पेश करने वाली है जिसमें से दो एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 होगी। एमजी साइबरस्टर के बारे में कंपनी पहले ही काफी कुछ बता चुकी है। ऐसे में अब कंपनी ने एम9 को टीज किया तो यह लग्ज़री इलेक्ट्रॉनिक एमपीवी है इसकी बिक्री ग्लोबल मार्केट में मीफ़ा 9 के नाम से होती है। एम9 एक लग्जरी लिमोजिन है जिसे काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया। कंपनी ने इसका वीडियो टीचर भी जारी किया।

बता दे कि इससे पहले भी इस लग्जरी कार को भारत में पेश किया जा चुका है पिछले ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इस कार को मीफ़ा 9 एमपीवी के तौर पर भारतीय ग्राहकों को सामने पेश किया था। उस दौरान कंपनी कर को लेकर यहां के खरीदारों से फीडबैक लेना चाहती थी। तीन पंक्तियों में 7 सीटों के साथ आने वाली इस लग्जरी एमपीवी की डिलीवरी मार्च से शुरू की जाने की खबर है।

लुक और डिजाइन –
स्टाइलिंग के मामले में एमजी एम9 को खास एमपीवी जैसा बॉक्सी लुक दिया गया। लेकिन इसमें कई डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलते हैं जो इसे अपनी पहचान देते हैं। फ्रंट में नोज पर पूरी चौड़ाई वाली एलइडी लाइट बार दिया गया है। जिसमें हर कोने पर टर्न सिग्नल लगे हैं। हैंडलैम्प्स को बंपर लगाया गया है और क्रोम आउटलाइन से घिरा हुआ जो चिन के साथ अच्छी तरह मिलता हुआ आगे बढ़ता है। डंपर के निचले हिस्से में फॉक्स एयर डैम में लाइसेंस प्लेट और सेंसर लगे। पीछे की तरफ इसमें ज्यादा क्रोमबीट्स और वर्टिकल टेल – लाइट्स से देखने को मिलते हैं। जो ड्रॉप – डाउन लुक देते हैं इन्हें भी एक एलइडी लाइट बार के जरिए जोड़ा गया है।

एमजी एम9 लिमोजिन में हाई सीट बोनट ,स्लीक डिजाइन वाली हेडलाइट्स , कनेक्टेड लाइट्स लीड , डीएटल्स , स्लाइडिंग रियर डोर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें डुअल सनरूफ , ब्लैक इंटीरियर , वायरलेस मोबाईल चार्जर , एयर प्यूरीफायर , 12.3 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम ,12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम ,स्मार्ट की , फ्रंट ऑटो वाइपर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। एमजी एम९ को मार्च 2025 तक लांच किया जा सकता हैं। वही भारत में इसकी एक्स – शोरूम कीमत करीब 65 लाख रुपए हो सकती हैं। भारत में इसका मुकाबला किया कार्निवाल लिमोजिन से हो सकता हैं।

एमजी साइबरस्टर को लॉन्च करेगी कंपनी –
एमजी सिलेक्ट ऑटो एक्सपो 2025 में एमजी साइबरस्टर को लॉन्च करने वाली हैं। यह कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक भारत कर है। इसमें सीजर डार दिए गए ,जो ऊपर की तरफ से खोलते हैं। डैशबोर्ड पर मल्टी – स्क्रीन लेआउट , बड़ा सेंटर कंसोल , स्पोर्टी फ्लैट -बॉटम स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर दिए हैं। इसे दो बैटरी के पैक के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 550 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिल सकती है। साइबरस्टर की एक्स शोरूम कीमत 50 से 70 लख रुपए के बीच हो सकती है।