रीडर टीम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार सुबह मुजीबुर्रहमान ‘बबलू’ ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे …
पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान ‘बबलू’ ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। बीते 2 सालों से लिवर कैंसर से पीड़ित है उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
मुजीबुर्रहमान समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओ समेत उनकी फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद है। आत्महत्या के खबर मिलते हैं परिवार में कोहरा मर गया वहीं घर पर परिचिंतो का तांता लग गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पारिवारिक सूत्र की माने तो आत्महत्या करने से पहले फैमिली के व्हाट्सएप ऐप ग्रुप में आखिरी मैसेज लिखा था उन्होंने लिखा था कि आप सब की मोहब्बत का बहुत शुक्रिया। दुआओं में याद रखें अलविदा। कहा जा रहा है कि इस मैसेज को लिखने के बाद उन्होंने खुद को गोली मारी जिससे उनकी जान चली गई।