वीमेंस इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाएं

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ 435 रन बनाकर नया कीर्तिमान रचा प्रतीक रावत ने 154 रन की ऐतिहासिक पारी खेली …

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज 15 जनवरी राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलने उतरी भारतीय टीम सीरीज में 2 – 0 से पहले से ही आगे चल रही है। ऐसे में यहां मैच औपचारिकता भर था लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में वह कर दिखाया जो पूरी टीम भी नहीं कर सकती थी। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले तीसरे वनडे ने टीम इंडिया ने (५० ओवेर्स में ) 435 / 5 का स्कोर बनाया जो महिला और पुरुष वनडे दोनों में ही टीम इंडिया का सर्वाधिक स्कोर है।

यह भारत का महिला और पुरुष विकेट में सर्वोचन वनडे स्कोर है भारतीय महिला टीम ने पहली बार 400 का आंकड़ा पार किया। भारतीय महिला टीम का इससे पहले हाईएस्ट टोटल 370 , जो हाल ही में आयरलैंड के विरुद्ध दूसरे वनडे में बना। वहीं ,भारत का ओवरऑल पिछला रिकॉर्ड 418 / ५ का था। जो भारतीय पुरुष टीम ने 2011 में वेस्टइंडीज देश के खिलाफ बनाया था। महिला वनडे इतिहास में छठी बार 400 प्लस का स्कोर बना है न्यूजीलैंड ने सर्वाधिक चार बार यह कमाल किया है।

भारतीय पुरुष टीम को पीछे छोड़ा –
भारतीय महिला टीम ने पुरुष टीम को पीछे छोड़ दिया है भारतीय पुरुष टीम का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 2011 के वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 418 रन है लेकिन महिला टीम इससे आगे निकल गई और उसे आयरलैंड के सामने 436 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा ओवरऑल यह पुरुष और महिला मिलकर भारत का वनडे प्रारूप में सर्वोच्च टोटल है। भारत को इस उपलब्धि पर पहुंचने का श्रेय प्रतिका ,मंधाना और ऋचा घोष को जाता हैं। जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

भारत आयरलैंड के बीच मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर प्रतिका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 2 33 रनों का पार्टनरशिप की तीसरे नंबर खेलने उतरी रिचा घोष ने भी शानदार 59 रनों की पारी खेली।

हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी कर रही मंधाना ने महिला वनडे मैच में से भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया ,यह उनका दसवां शतक रहा। स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वही स्मृति महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गई। स्मृति ने राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंद में शतक जड़ा। वही 80 गेंद पर 135 रन बनाए। जिसमें उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए। हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।