प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र में आग पर काबू

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई। मेला क्षेत्र में दूर-दूर तक धुएं के गुब्बार उठते हुए नजर आने लगे। आपकी तेज लपटे फैलती हुई दिखने लगी। मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी तरह से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है …

महाकुंभ में एक हफ्ते में 8. 26 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में प्रयागवासी भी सुबह से ही स्नान करने निकल पड़े। स्नान पर्व नहीं होने के बावजूद 54.09 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ 2025 में प्रयागराज को 2000 अरब से अधिक आय होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री बॉडी कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई ) के अनुसार 2019 के कुंभ में 1200 अरब रुपए की आई हुई थी। जबकि इस बार 67 अधिक आय का अनुमान है।

आग को लेकर आग सेक्टर 19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का सही कारण फिलहाल सामने नहीं आया। इस बीच गीता प्रेस के ट्रस्टी ने दावा किया कि बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई थी। जिसे शिवर में आग लग गई।

उधर ,सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों को बड़ी राहत दी उनके निर्देश पर व्यापारियों बड़े और छोटे भूमियों को राहत देने के लिए उनका पिछले 3 सालों का लगा ब्याज और अर्थ दंड माफ कर दिया गया। इसका लाभ 31 मार्च तक उठाया जा सकता है। इसमें ब्याज से राहत मिलेगी और सरकार को फंसा हुआ पैसा मिलेगा। प्रमुख सचिव राज्य कर एम् देवराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के व्यापारियों बड़े और छोटे दुनिया को ब्याज में छूट देने के लिए 2017 2018-19 और 2019-20 की माल एवं सेवा कर जमा करने पर ब्याज और अर्थ दंड माफ किया जा रहा है।

बाहर से किसी ने आग फेंकी –
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि यह शिव अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस ने संयुक्त रूप से लगा है। लगभग 180 कैंप लगे हुए थे। हम बहुत सावधानी बनाए हुए हैं और सभी को मना किया गया है की अग्नि से संबंधित किसी प्रकार का कोई काम ना करें। उन्होंने बताया कि जहां हमने बाउंड्री लगाई है पश्चिम की ओर उसे तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था। जहां लोग गंगा नहाएंगे उसे तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ आई और फिर चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आज का रूप ले लिया और हमारे सारे कैंप खत्म हो गए। कुछ भी नहीं बचा भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई करोड़ का माल खत्म हो गया।

सिलेंडर फटने से फैली आग –
सिलेंडर फटने के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी रसोई तीन सेट की थी हमने पूरी सावधानी बरती दरअसल शुरुआती जानकारी के मुताबिक पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद यह फैल गए आपके विकराल रूप लेने के बाद अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए लगभग 8 से 9 सिलेंडर में ब्लास्ट की जानकारी सामने हालांकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आप पर काबू पा लिया।

करीब 250 टेंट के जलने का दवा
महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद एक चश्मे दीप ने दावा किया कि 250 के आसपास टेंट आग से जलकर खाक हो गए। आपकी लपटे काफी ऊंची थी। काफी बड़े क्षेत्र में आग लगी थी। आज से करीब 250 टेंट जलकर खाओगे एनडीआरएफ के डीआईजी एमके शर्मा ने कहा यह मौजूद सभी टीमों ने मिलकर काम किया और आप पर काबू पा लिया है एनडीआरएफ की चार्ट में यहां तैनात है।