रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
20 जनवरी 2025 को भारत में रात के 10:30 बजे रहे होंगे तो अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप 47 वे राष्ट्रपति के तौर पर पद की शपथ लेंगे सेरेमनी के बाद वह व्हाइट हाउस पहुंचेंगे और अगले 4 साल के लिए यही उनका घर बन जाएगा …
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47 में राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। इसे लेकर तैयारी जोरों – शोरों से चल रही है। भारत जैसे देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नेता दिया है तो वहीं प्रशासनिक फैसलों को लेकर भी बड़ी तैयारी की है डोनाल्ड ट्रंप अपने शासन के पहले ही दिन कम से कम 200 देश पर साइन करने वाले हैं। इन आदेशों में सीमा सुरक्षा ऊर्जा अमेरिकी परिवारों की लिविंग कॉस्ट में कमी करने जैसी कई निर्णय शामिल है। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन से देश में आमूल चूल बदलाव लाने का प्रयास कर देंगे। अब तक राष्ट्रपति रहे। जो बटन के साथ उनकी कई सालों में घर शहर सहमति रही एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसे कई फसलों पर साइन करेंगे जो अमेरिका सरकार में बड़े बदलाव लाएंगे उनका कहना है कि अमेरिका की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता।
वही ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने है इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा हैं हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था। उन्होंने हिंदुओं पर हमले की निंदा की थी। आज तक के इस सवाल के जवाब में अमेरिका में रह रहे। भारतीय मूल के एक का अमेरिकन नागरिक ने बताया कि ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला को लेकर स्पष्ट कहा था। कि यह गलत है उन्होंने कहा था कि आई लव हिंदू अमेरिका में कई हिंदू संस्थाओं ने ट्रंप को भी वोट दिया है।
ऐसा होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण –
शपथ के दौरान ट्रंप दो बाइबल का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक उन्हें उनकी मां ने दी थी जबकि दूसरी लिंकन बाइबल होगी शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप उद्घाटन भाषण देंगे। इसमें वह देश के लिए अपने दृष्टिकोण प्रशासन की प्राथमिकताओं को सामने रखेंगे।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में नया क्या –
कड़ाके की ठंड की वजह से शपथ ग्रहण समारोह इस बार खुले में नहीं होगा ट्रंप इस कैपिटल के रोडा हाल में शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में संगीत कार्यक्रम उत्सव परेड सहित कई औपचारिक कार्यक्रम होंगे। इससे पहले ट्रंप ने रविवार को वार्षिक गठन डीसी में विजय रैली की।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर से नमकीन शख्सियत शामिल होने जा रही इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे।
माना जा रहा है कि पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी करेंगे उनकी ओर से नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी भी घोषित की जा सकती है। इसके तहत अमेरिकी सी और डिपार्मेंट आफ होम लैंड सिक्योरिटी को आदेश दिया जा सकता है कि वह दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करें उनका कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए कि उन क्रिमिनल कॉन्टेक्ट्स को खत्म किया जाए जो अमेरिका में चल रहे हैं यानी वह एफबीआई , आईसीई , सीईए ,और अन्य एंजेसियों को भी आदेश दे सकते हैं। कि वह टास्क फोर्स बनाकर काम करें।
ट्रम की जीत के जश्न में स्टेडियम में ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। स्टेडियम की क्षमता २०,000 लोगों की है जो दशकों से खचाखच भरा हुआ था। इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमाते ट्रंप 78 ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और 4 साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं।