रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कोलकाता के अर्जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर रेप -मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय राय को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही वह 50 ,000 का जुर्माना लगाया गया है …
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अर्जी कर मामले में सोमवार को सजा का ऐलान कर दिया गया। हाई कोर्ट ने दोपहर 2:45 बजे अपना फैसला सुनाते हुए। दूसरी संजय राय को उम्र कैद की सजा सुनाई सियाल दे। अदालत ने संजय राय पर ₹५० ,000 का जुर्माना भी लगाया सियालदह कोर्ट के जज अनिर्बान दास ने कहा कि यहां दुर्लभता मामला नहीं है। पीड़ित परिवार को उसकी मौत के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा और ₹१७ लाख दिया जाना चाहिए। इससे पहले सरकारी अर्जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षित चिकित्सा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में संजय राय को कोलकाता की एक अदालत में दोषी करार दिया। रॉय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया उसमें उसे न्यूनतम आजीवन कारावास जबकि अधिकतम मौत की सजा हो सकती है।
मुझे फसाया जा रहा है – संजय रॉय
फैसला सुनाने से पहले दोषी को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान संजय रॉय अदालत से कहा कि मुझे फसाया जा रहा है मैंने कोई अपराध नहीं किया। इस पर सीबीआई ने कहा कि यह जगन्य अपराध है। इसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। सीबीआई के अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि हम समाज में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए कड़ी से कड़ी सजा का अनुरोध करते हैं। मामले में माता-पिता ने दोषी के लिए मौत की सजा की मांग की है।
संजय रॉय ने दावा किया जब सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया तो यह रेलवे अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई लेकिन उसमें कुछ भी नहीं दिखा। जज ने जब उसके परिवार के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसकी मां है लेकिन गिरफ्तारी के बाद कोई भी उससे मिलने नहीं आया। गिरफ्तारी से पहले वह पुलिस कैंप में रहता था। उसने कहा कि उसने अपराध नहीं किया लेकिन दोषी करार दिया गया।
सजा का प्रावधान –
बीएनएस की धारा 64 (दुष्कर्म) के तहत काम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है जो आजीवन कारावास तक हो सकती है। धारा 66 के तहत काम से कम 20 साल की सजा का प्रावधान है और यह आजीवन कारावास तक हो सकती है बीएनएस की धारा 103 (एक ) हत्या के तहत दोषी को मृत्युदंड या जीवन कर आवास का प्रावधान है।