रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में जवानों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें एक करोड़ का इनामी जयराम भी मर गया सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। रविवार रात से मंगलवार तक रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है ….
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बोलो और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए यहां मंदिर गडरिया बंद और उड़ीसा सीमा के पास स्थिर मानपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई वहीं अधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। इस दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दोनों नक्सलियों सब बरामद किए गए। इस मुठभेड़ के साथ ही जनवरी 2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 28 हो गई।
2024 में 219 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया –
दरअसल , हाल ही में 16 जनवरी को सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया था आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में छत्तीसगढ़ में कुल 2019 नक्सलियों को विभिन्न मुद्दों में सुरक्षा बलों ने मार गिराया यह आंकड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सुरक्षा अभियानों की प्रभावशीलता को दर्शाता है।