पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार के घर आयकर विभाग की छापेमारी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार 22 जनवरी को हैदराबाद में पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार के घर और कार्यालय पर छापा मारा …

पुष्पा और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के घर और हैदराबाद के ऑफिस पर बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेट पड़ी सुबह से शुरू हुई है छापेमारी का 1 घंटे तक चलती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकुमार उस वक्त हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे। आईटी ऑफिशियल्स उन्हें लेकर वापस घर पर ले आए और फिर छापेमारी की गई।

छापेमारी की वजह नहीं आई सामने –
हालांकि छापेमारी की वजह नहीं पता चल पाई वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से भी इस बारे में कोई ऑफीशियली कमेंट नहीं किया और ना ही डायरेक्टर या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया है बता दे की सुकुमार किन दिनों पुष्पा 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने 1500 करोड़ की कमाई की है।

सुकुमार की फिल्में –
सुकुमार के बारे में बता दे कि , वह मैथमेटिक्स और फिजिक्स के लेक्चरर थे और फिर डायरेक्टर बने उन्होंने अपना कैरियर बतौर राइटर शुरू किया और फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म आर्य से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। फिल्म सक्सेसफुल रही। पुष्पा और पुष्पा टू तो कई रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं। अब वह रामचरण के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसके बाद वह पुष्पा 3 भी लेकर आएंगे। इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन का कमाल दिखेगा। अल्लू के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और फाहद फाजिल लीड रोल में रहेंगे।