लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस हादसा , चाय वाले ने उड़ाई थी अफवाह

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
चाय बेचने वाला चिल्लाया की ट्रेन में आग लग गई। इसके बाद किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी। इस पर पब्लिक इधर-उधर भागने लगी ट्रेन की एक पाइप फटी थी। जिससे गैस निकल रही थी। इसी वजह से आग की अफवाह तेजी से फैली …

यूपी की राजधानी लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों के परिजन हादसे की सूचना मिलने पर बुधवार शाम लखनऊ जंक्शन पहुंच गए। यह पूछताछ काउंटर पर डटे रहे फिर हेल्प डेस्क पर गए। जहां तैनात कर्मचारियों से हादसे के बाबत जानकारियां जताते रहे। वही हेल्पलाइन नंबर लगातार घनाघन बजता रहा। 145 से अधिक लोगों ने अपने यात्रियों की जानकारी लेने के लिए फोन किया।

पुष्पक हादसे में गोंडा के नसरुद्दीन की भी मौत –
हादसे में गोंडा के कटरा बाजार क्षेत्र के असराना जुलाहनपुरवा निवासी 18 वर्षीय नसरुद्दीन सिद्दीकी की मौत हो गई। नौवीं की पढ़ाई कर रहे नसरुद्दीन पहली बार कमाने के लिए मुंबई जा रहे थे। उनके बड़े भाई सिराजुद्दीन ने बताया कि अजहरुद्दीन , मोहम्मद सगीर , मोहम्मद शोएब , नेता वह पुत्तू के साथ मंगलवार दोपहर घर से निकले तो दोपहर बुधवार देर शाम अजहरुद्दीन फोन करके हादसे के बारे में जानकारी दी।

गोमती नगर निवासी राजीव शर्मा लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में थे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को बताएं कि जलगांव के आगे जब ट्रेन अचानक रुक गई तो मैं बाहर की ओर जाकर चेन पुलिंग हुई थी और कई यात्री बोगी से ट्रैक की ओर कूद गए थे। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। कूदे हुए यात्री हादसे का शिकार हो गए मृतकों को देखकर रूह कांप गई।