मिडिल क्लास पर मोदी सरकार मेहरबान ; 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री , मोबाइल समेत कई चीज सस्ती

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
निर्मला सीतारमण ने आज बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है इसी के साथ कई चीजों के दाम भी कम किए हैं इसके लिए सरकार ने कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया …

  • निर्मला सीतारमण ने आज बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी
  • निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में लगातार आठवीं बार बजट पेश किया
  • मोबाइल समेत कई चीज सस्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है न्यू टैक्स रिज्यूम के तहत अभी तक 7 लाख रुपए की सालाना आमदनी वालों को इनकम टैक्स से राहत थी। अब इसके तहत 12 लाख रुपए तक वाले को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इस तरह जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए तक है उन्हें कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि वित्तीय वर्ष में इससे अधिक कमाई करने वाले टैक्स के दायरे में आएंगे। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि इससे 18 लाख रुपए वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को 70,000 रुपए की टैक्स छूट और 12 लाख रुपए वार्षिक आय वाले इनकम टैक्स दाताओं को 80 ,000 रुपए की छूट का लाभ मिलेगा। यह प्रस्ताव वित्त वर्ष 2025 – 26 यानी एसेसमेंट एयर 2026 -27 के लिए है।

निर्मला सीतारमण ने नए इनकम टैक्स स्ट्रक्चर का भी ऐलान किया ,इसके अनुसार
0 से 4 लाख रुपए तक – शून्य टैक्स
₹400000 से ₹800000 तक 5%
₹800000 से 12 लाख रुपए तक 10%
₹1200000 से १६ लाख रुपए तक 15%
16 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक 20%
20 लाख रुपए से 24 लाख रुपए तक 25%
24 लाख रुपए से अधिक 30%

टीडीएस की कटौती की दरों और सीमा को काम किया गया।
– ग्रामीण भारत में इंडिया पोस्ट को बेहतर किया जाएगा।
– 4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे बुजुर्ग।
– मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री।
– बुजुर्ग के लिए बड़ा ऐलान आयकर में छूट की घोषणा।
– कपड़े का सामान सस्ता होगा।
– टीवी , बाइक ,स्कूटी होगी सस्ती लिथियम आयरन बैटरी के दाम घटेंगे।
– एलईडी और एलसीडी टीवी सस्ते होंगे।
– मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।
– जीवन रक्षक दवाएं होगी सस्ती।
– बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान 100 फीसद एफडीआई को मंजूरी।
– नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान।
– मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा।
– डे केयर कैंसर केंद्र खोले जाएंगे।
– गरीबों के लिए बड़ा ऐलान एक लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे – सीतारमण
– पटना एयरपोर्ट का होगा विस्तार देश के 88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा।
– युवाओं को मिलेगा सस्ता लोन।
– आईआईटी में 6500 सीट बढ़ाई जाएगी।
– बिहार पर सरकार का फोकस आईआईटी पटना को वित्त पोषित किया जाएगा।
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमिक्स जॉन का ऐलान।
– किसानों को सस्ता कर्ज मिलेगा।
– किसानों के लिए लगेगी यूरिया फैक्ट्री।
– कपास मिशन प्रोडक्शन का ऐलान।
– किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ी।