अयोध्या हत्याकांड : आरोपी बोला लड़की के भाई ने पीटा था , थप्पड़ का बदला रेप ,मर्डर करके लिया

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अयोध्या में दलित युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया तीन युवकों को गिरफ्तार किया मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह उसी गांव का रहने वाला है …

अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी फिर उसके शव को नाले के पास फेंक दिया था। एसपी राज करण नय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि हरि राम कोरी ,विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि व्यक्ति की हत्या तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में की थी। गांव के ही एक स्कूल में हत्या हुई हत्या कर नाले के पास शव फेंक दिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी।

आपको बता दे की अयोध्या में शुक्रवार शाम से लापता एक युक्ति का नग्न अवस्था में शामिल था। घटना कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव की थी। जहां हैवानो ने दलित युवती के साथ दरिंदगी की 30 जनवरी की रात 22 साल की युवती भागवत देखने गई थी। जहां रात करीब 11:00 तक वह घर नहीं आए परिजनों जब खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल सका शनिवार सुबह नाले के पास युवती का अर्धनग्न हाल में शव बरामद हुआ। वहीं पास में खून से लथपथ कपड़े मिले युवती की बेहरमी से हत्या की गई थी। उसका हाथ पैर टूटा हुआ था साथ ही आंखें भी फोड़ दी गई। चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान थे।

इस मामले को लेकर रविवार को अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही वह फफक -फफक रो पड़े मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने अवधेश प्रसाद को चुप कराया। सपा सांसद का कहना था कि दलित युवती की हत्या की घटना संसद में उठाएंगे और युवती के परिजनों को न्याय दिलवाएंगे।