सोशल मीडिया पर बिन बालो कि दुल्हन कि तस्वीरें छाई हुई हैं

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कौन हैं ये लड़की जिसने गंजे सिर पर ही पहना मांग टिका शादी में नहीं लगाया विग इस बिमारी के चलते गिर गए सारे बाल …

एक स्त्री के लिए बाल काफी महत्वपूर्ण होते हैं इन्हे खोना अक्सर सबसे बुरा सपना हो सकता हैं खासकर भारतीय संस्कृति में जहाँ बालो को सुंदरता कि काफी सराहा जाता हैं हालाँकि भारत में जन्मी अमेरिका में रहने वाली फैशन इन्फ्लुएंसर निहार सचदेवा ने इन सभी को अस्वीकार कर दिया हैं। अपनी शादी के लिए निहार ने विग ना लगाने और अपने बाल्ड लुक को दिखाने का फौसला किया।

खूब पसंद कि जा रही यूनिक दुल्हन –
सोशल मीडिया पर इस वक्त लोगो कि शादी कि ज़्यादा पोस्ट देखने को मिल रही हैं इसी बीच एक यूनिक दुल्हन ने पूरी फीड पर अपना कब्जा जमाया हुआ हैं।

एलोपेसिया से हैं पीड़ित –
दरअसल ,निहार जब 6 साल कि थी तो उस वक्त उनमे एलोपेसिया बिमारी पाई गई थी। जिसमे बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं।

बाल्ड लुक में लिए सात फेरे –
अमेरिकन फैशन इन्फ्लुएंसर निहार सचदेवा अपने वेडिंग को लेकर सुर्खियों में चाय हुई हैं निहार ने बीती १९ जनवरी २०२५ को अपने लौंग टाइम बॉयफ्रेंड अरुणदेह गणपति के साथ शादी कि उन्होंने अपनी शादी के लिए अपने बाल्डनेस लुक को स्वीकार किया और लोगो को एक पावरफुल मेसेज दिया।

निहार का खूबसूरत ब्राइडल लुक –
निहार ने दुपट्टे को साडी के पल्लू कि तरह कंधे पर डाला हुआ हैं ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने सिर पर ट्रांसपेरेंट लाल घुघट भी कैरी किया था। मांग टिका ,झुमके नेकलेस ,लाल चुडिया वेडिंग कंगन से खुद का शृंगार किया निहार के इस बाल्ड लुक ने सभी का दिल जीत लिया हैं।