भगवा वस्त्र , हाथ ,गले में रुद्राक्ष की माला – पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज की त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई इस मौके पर पीएम मोदी ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला है उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच संगम में डुबकी लगाई …

महाकुंभ 2025 में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और कई साधु संत भी वहां मौजूद रहे संगम स्नान के बाद पीएम मोदी ने विधिवत गंगा पूजा किया। इसके पहले वह सीएम योगी संघ बोर्ड में गंगा विहार करते भी नजर आए। पीएम मोदी ने प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार की कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद है।

1 फरवरी को 77 देशो के प्रतिमंडल ने लगाई थी डुबकी –
तीन दिन पहले 1 फरवरी को 77 देशो के 118 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई इसमें कई देशों के राज्यों के साथ ही उनका परिवार भी शामिल था महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले 77 देशो में रस मलेशिया , बोलिविया ,लातविया ,नीदरलैंड ,मंगोलिया ,इटली जापान ,जर्मनी ,जमैका अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीड , पोलैंड ,यूक्रेन ,अर्जेंटीना जैसे देशों के राज नायक शामिल हैं यूपी सरकार ने एक बयान में कहां की राज नायकों ने यात्रा के लिए किए गए प्रबंध पर खुशी जताई।