रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
मुरादाबाद में रईसजादो में 100 की स्पीड में कार की 12वीं की पांच छात्रों रौंद दिया। हादसे के बाद छात्राएं उछलकर कई मीटर दूर गिरी एक छात्र कार की बोनट में फस गई गाड़ी ने उसे कुचल दिया …
![](https://www.readertimes.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-17.08.10_0b79e04d.jpg)
यूपी के मुरादाबाद में नौसिखिया चालक ने 100 की स्पीड से छह छात्राओं पर कार चढ़ा दी। इससे सभी छात्राएं पूरी तरह घायल हो गई। सड़क पर खून लथपथ छात्राओं को देखकर हड़कप मच गया। छात्राएं शिर्डी साईं स्कूल की स्टूडेंट है दो छात्राओं की हालत नजरों के घटना सिविल लाइन से थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में लोगों ने कर चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल छात्रों को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया । एक छात्रा के पिता ने बताया कि पहले छात्राओं का पीछा किया गया इसके बाद वारदात को एग्जाम दिया गया।
घायल छात्राओं में से एक के पिता ने बताया कि आज छात्राओं का स्कूल का लास्ट डे था स्कूल से बोर्ड एग्जाम का आईडी कार्ड लेने के बाद छात्राएं हाईहिस्ट्री पहुंची। गोल्डन गेट वाली रोड पर आनंदम सिटी के सामने छात्र सड़क पर टहल रही थी। इसी दौरान पांच लोगों ने उनका पीछा किया यहां देख छात्र वहां से जाने लगी इसी दौरान इन्हीं लोगों ने कार में बैठकर करीब 100 की स्पीड से छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दिए। ये हादसा नहीं हैं। बल्कि युवको ने जानबूझकर छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाई। ये हत्या की कोशिश का मामला फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले को हादसा बता रही है।