रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर एलजी वीके सक्सेना ने यमुना प्रदूषण को लेकर तंज कसा हैं सूत्रों के मुताबिक़ , एलजी ने कहा कि आपको यमुना मैया का श्राप लगा हैं …
![](https://www.readertimes.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-15.21.34_7800d73e.jpg)
दिल्ली कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पाए एलजी वीके सक्सेना ने यमुना प्रदूषण को लेकर तंज कसा हैं सूत्रों के मुताबिक़ ,एलजी ने कहा कि आपको यमुना कि सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे। आतिशी से मुलाकात के दौरान एलजी सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर आरोप -प्रत्यारोप का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि एलजी सचिवालय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई पत्र लिखे हैं। सीएम पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। आतिशी दिल्ली में आप कि हार के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया इससे पहले सितम्बर २०२४ में पार्टी संयोजन अरविन्द केजरीवाल ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सीएम पर छोड़ दिया था। पार्टी ने आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाया था। अब चुनावी हार के बाद रविवार को आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौप दिया।
खुद को बताया था अस्थाई सीएम –
आतिशी को जब ढीली का सीएम बनाया गया था तब वो भावुक हो गई थी। २१ सितम्बर २०२४ की शाम को उन्होंने शपथ लेने के बाद कहा था की मैने आज सीएम के तौर पर शपथ जरूर ली हैं लेकिन ये मेरे और हम सब के लिए भावुक क्षण हैं। की अरविन्द केजरीवाल सीएम नहीं हैं। इस पूरे कार्यकाल में आतिशी ने खुद को अस्थाई सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया। केजरीवाल ने भी चुनाव प्रचार के सौरान साफ़ किया था की दिल्ली में अगर आप की सरकार बनती हैं तो मुख्मयमंत्री वह खुद बनेगे आतिशी भी इस बात पर लगातार मुहर लगाती रही ताकि जनता के बीचसाफ़ सन्देश जाए।