महाकुंभ यात्रियों की बोलेरो बस टकराई 10 की मौत 19 घायल

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूपी की प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे है श्रद्धालुओं की बोलोरो हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है …

यूपी के प्रयागराज में बीती रात में भीषण सड़क हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था। जहां बोलेरो और बस की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक घायल हो गए। दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी। कि आसपास के लोग घटना की और दौड़ पड़े उन्होंने देखा की बोलेरो सवार लोगों के शव वाहन बुरी तरह से फंसे हुए थे। पुलिस को उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा गैस कटर से बोलेरो के पार्ट्स काटे गए। फिर उसमें फंसे 100 बाहर निकल गए।

बस की टक्कर इतनी भीषण थी इसमें बोलेरो के परखज्जे उड़कर उनका अगला हिस्सा पूरी तरह चिपक गया। वहां के अंदर सीटों पर खून ही खून फैला दिखा। वही बस कभी अगला हिस्सा डैमेज हो गया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी 10 लोग बोलेरो में सवार थे। जो छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे यह लोग महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज आ रहे थे। वही मध्य प्रदेश की प्राइवेट बस संगम स्थान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मिर्जापुर की ओर जा रही थी। इसीलिए दौरान बस और बोलेरो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में मृत्यु श्रद्धालुओं की पहचान –
बोलेरो में सवार छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद ,जायसवाल संतोष सोनी , भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ ,अजय बंजारे , सौरभ कुमार सोनी ,गंगा दास वर्मा ,शिव राजपूत , दीपक वर्मा , राजू साहू की मौत हो गई।

चालक को नींद आई जबकि से हुआ हादसा –
प्रयागराज में शुक्रवार देर रात हुई दर्दनाक घटना ने लोगों को झंझोड़ दिया शुरुआती जांच में सामने आया की बोलेरो चालक को नींद की झपकी आई थी। इसी वजह से यह हादसा हुआ झपकी के कारण एक पल में 10 श्रद्धालु की जान चली गई। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस अपनी साइट से ही जा रही थी कि सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो सीधे टकरा गई बोलेरो में सवार चालक समय 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । बस में सवाल श्रद्धालु घायल रोडमल ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में सवाल ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक भीषण टक्कर हुई दुर्घटना के समय में जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था बोलेरो तेज गति में आकर सामने से बढ़ गई।