नीलम तू खुश रहे : मैं तुझे ख़ुशी नहीं दे पाया , कह कर फंदे से लटका पति

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
मुरादाबाद में युवक ने वैलेंटाइन डे पर फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। जान देने से पहले उसने एक वीडियो बनाया। पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया कहा मैंने बहुत कोशिश की लेकिन तुम्हारा दिल नहीं जीत सका अब जा रहा हूं तुम खुश रहना…

मुरादाबाद के काटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी अंबेडकर नगर में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार (39) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें संदीप ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया। वीडियो में पत्नी और उसके मायके वालों पर उत्पीड़न और बेज्जती करने की गंभीर आरोप लगाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद मोबाइल कब्जे में ले लिया । मृतक संदीप कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि संदीप स्कूल वैन चलाते थे।

आठ माह से संदीप का अपनी पत्नी से विवाद –
मनीष ने बताया कि आठ माह की संदीप का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है बृहस्पतिवार को नेहा के फूफा रॉकी ने उसे अपने घर मिशन कंपाउंड में एक कार्यक्रम में बुलाया था। संदीप की शादी 15 साल पहले मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर बैरियर गांव निवासी नीलम मसीही से हुई थी दंपति की दो बेटियां किट्टू और इनाया है।

कमरे में संदीप बिजली के तार के सहारे पंखे से लटका हुआ। मृतक के भाई मनीष के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और संदीप को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लेकर जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लटकने से मौत की पुष्टि हुई।

तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी नीलम समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वीडियो में संदीप ने पत्नी के साथ अपने ससुराल साली पत्नी के फूफा और बुआ अन्य युवक पर आरोप लगाए हैं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।