एप्पल आईफोन 16E लॉन्च हो गया है

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
जहां लॉन्चिंग भारत समेत ग्लोबल मार्केट में हुई है। आईफोन 16 सीरीज के अन्य हैंडसेट की तुलना में यह काफी कम दाम में आया है …

एप्पल ने हाल ही में अपने मोस्ट -अवेटेड आईफोन को लांच किया। फोन आज से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अगर आप भी इसे सबसे पहले खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसे प्री ऑर्डर कर सकते हैं। एप्पल का यह नया आईफोन मॉडल 6.1 इंच की बड़ी ओल्ड स्क्रीन और ज्यादा पावरफुल ए18 चिप के साथ आता है। इसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट भी मिलता है और इसमें एक्शन बटन भी दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियल कैमरा मिलता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती कीमत ₹60 ,000 से कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत खासियत और प्री ऑर्डर डिटेल के बारे में सब कुछ।

कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले आईफोन 16ई एक कम दाम में पेश किया। जिसकी बुकिंग भारत में 21 फरवरी से शुरू होगी। आईफोन 16E की बिक्री 28 फरवरी से एप्पल स्टोर और कंपनी के अधिकृत भागीदारों पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत 59 ,900 रखी गई है।

अलग-अलग देश में इतनी कीमत
यहां आज आपको आईफोन 16 की अलग-अलग देश की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं

भारत में इतनी है कीमत –
आईफोन 16E (128GB) की भारत में शुरूआती कीमत 59 ,900 है। 256GB वेरिएंट की कीमत 69 ,९०० रूपये और 512 GB वेरिएंट की कीमत 89 ,900 है।

अमेरिका में क्या है कीमत ?
आईफोन 16E (128 GB) की अमेरिका में कीमत 599 अमेरिका डॉलर है जो भारतीय करेंसी में 51 , 0970 रूपये होती है। ये दाम भारतीय कीमत से कम है।

यूके में इतनी है कीमत –
आईफोन १६ई (128GB) की ब्रिटेन में कीमत ₹599 यूरो रखी है जिसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करेंगे तो यह 65 ,460 रूपये होगी। ऐसे में यह कीमत भारत से ज्यादा है।

जापान में क्या है कीमत –
आईफोन 16ई (128 GB ) की शुरूआती कीमत जापान में 99 ,800 एन है इसको भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करेंगे तो 57 ,599 रुपए होती है।

यूएई में क्या होगी कीमत –
आई फोन 16E (128GB ) की कीमत यूएई में एड़ी 2 ,599 रखी है। इस कीमत को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करेंगे तो यह 61 .470 रूपये होगी।

सबसे सस्ता आईफोन १६ई ?
आईफोन 16E(128GB )के सबसे कम दाम अमेरिका में हैं इसके बाद जापान का नंबर आता हैं।

अगर आपके पास एक्सजेंज करने के लिए पुराना फोन हैं तो आप ट्रेड -इन ऑफर का लाभ लेकर 5 ,000 रूपये से 67 ,500 रूपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। हालाँकि ,ट्रेंड -इन की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन ,मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी ग्राहक फोन की सुरक्षा के लिए एप्पल केयर प्लस कवरेज भी ले सकते हैं।

फोन में एक्शन बटन भी –
आईफोन 16E में एक्शन बटन है जिससे यूजर केवल एक प्रेस के जरिए कई तरह के काम आसानी से कर सकते हैं। इसे अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज किया जाता है। जैसे कि कैमरा या फ्लैशलाइट को जल्दी से खोलने के लिए रिंग ऑफ साइलेंट मोड के बीच स्विच करने के लिए एक्शन बटन इन ऐप फंक्शनैलिटी जैसे स्नैपचैट में कैमरा लॉन्च करना। फोर्डपास के साथ कर का दरवाजा खोलना , नैपर के साथ बच्चे की नींद के शेड्यूल को ट्रैक करना और भी बहुत कुछ एक्सेस कर सकता है।

एप्पल का पहला इन हाउस 5G मॉडेम –
इसमें एप्पल का पहला इन हाउस 5G मॉडेम C1 है यहां नई चिप क्वालकॉम जैसी बाहरी चिप सप्लायर पर कंपनी की निर्भरता को और काम करती यह मॉडेम आईफोन 16ई मिलीमीटर वेव 5G से कनेक्ट नहीं होने देगा। सुपरफास्ट 5G स्पीड जो आपको कुछ स्थानों पर मिलेंगे। जैसे कि घने शहरी क्षेत्र ,हवाई अड्डा ,स्टेडियम। एप्पल का कहना है कि नया सी1 मॉडल बैट्री लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करता है। वीडियो स्ट्रीमिंग करते समय आईफोन 16E की बैटरी 21 घंटे तक चल सकती है।