बाहुबली 2 को भी धराशाही करने में कामयाब रहा छावा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
छावा रविवार को शनिवार से कम कमाई की मगर एक बड़े क्रिकेट मैच के बावजूद जिस तरह इसमें फिल्म के लिए भीड़ जुटी वैसे बहुत ही कम फिल्मों के साथ होता है विक्की की फिल्म ने दूसरे वीकेंड में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अब तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं बना सके …

अब जबकि महाराष्ट्र के दर्शकों के सामने भी धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है की फिल्म छावा में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड रुपए की कमाई के आगे निकल जाना यह साबित करता दिखता है कि दर्शक अचरज भरी फिल्मों के लिए सिनेमा घर आने के लिए तैयार बैठे हैं फिल्म छावा के विजुअल इफेक्ट्स की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है और फिल्म की संभाजी का किरदार निभाने वाले विकी कौशल इसी के साथ इस एलीट क्लब में शामिल हो गए। जिसमें अल्लू अर्जुन , शाहरुख खान ,सनी देओल , प्रभास और श्रद्धा कपूर की गिनती हो रही है।

पहले हफ्ते में 219 करोड़ 25 लाख रुपए का धमाकेदार बिजनेस करने के बाद छावा ने बीते शुक्रवार को 23 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए। शनिवार को कमाई में 87.23% की शानदार ग्रोथ की और इसमें 44 करोड रुपए कमाए शनिवार की तुलना में रविवार की कमाई कम होने की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच को भी माना जा रहा है हालांकि अभी मेकर्स द्वारा ऑफीशियली आंकड़ों के जारी किए जाने का इंतजार है। फुटबॉल की बात करें तो पहले के मुकाबले गणित थोड़ा बदलता मालूम दे रहा है क्योंकि अब नाइट शोज के मुकाबले दोपहर और शाम के टिकट ज्यादा बिक रहे हैं। शुक्रवार से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हुआ और पहले ही दिन फिल्म की कमाई में अच्छा जंप आया। आठवें दिन छावा ने 24 करोड रुपए का कलेक्शन किया जो पिछले दिन के मुकाबले करीब 14 परसेंट ज्यादा था।

छावा ने बनाया दूसरे विकेट का टॉप रिकॉर्ड –
शुक्रवार शनिवार और रविवार मिलकर छाप ने दूसरे विकेट में 109 करोड रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया विक्की की फिल्म अब दूसरे विकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है पहली बॉलीवुड फिल्में जिसे दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की।

सिर्फ 10 दिनों में छावा विकी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है 2015 और उसके बाद इंडस्ट्री में आए एक्टर्स की लिस्ट में अभी की अकेले स्टार है जिनके पास 300 करोड़ कमाने वाली 16 फिल्में छावा जिस तरह आगे बढ़ रही है जल्द ही यह 400 क्लब में एंट्री लगी और 500 करोड़ क्लब की रेस में शामिल हो जाएगी अब देखना है कि 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी छावा टोटल कितनी कमाई करती है।