सेक्स में छिपा है आपकी उम्र का रहस्य

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
21वीं सदी में हम चाहे कितने ही मॉडर्न क्यों ना हो जाए लेकिन आज भी काफी लोग ऐसे हैं जोकी सेक्स पर खुलकर बात नहीं कर सकते वहीं भारत में आज भी सेक्स को एक टैब्यु माना जाता है …

सेक्स जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है दरअसल स्टडी में सामने आया की सेक्स से दूर रहने वाले लोग की मौत जल्दी हो सकती हैं। यानी साफ शब्दों में कहें तो जो लोग सेक्स नहीं करते उनकी मौत हो सकती है यह खुलासा ब्रिटिश मेडिकल जनरल ने किया इस रिपोर्ट में सामने आया कि जो मर्द महीने में एक बार भी सेक्स नहीं करता उसके मरने का खतरा हफ्ते में एक बार सेक्स करने वाले से 2 गुना ज्यादा होता है। वही स्टडी में पता चला कि महिलाओं में शून्य यौन रुचि वाले अधेड़ और सीनियर सिटीजन के पुरुषों की उम्र कम होने का खतरा है।

इतने लोगों की सेक्स में रुचि नहीं –
इस स्टडी में एक्सपर्ट ने पाया कि 20,000 लोगों में करीब 7700 पुरुषों में और 11500 महिलाओं की अपोजिट सेक्स से मेल यानी संबंध बनाने में दिलचस्पी नहीं थी। करीब 10 साल चले अध्ययन के दौरान 503 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 356 पुरुष और 147 महिला आई थी। वही रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कम सेक्स करने वाली महिलाओं में मौत का खतरा 70 फ़ीसदी ज़्यादा है। वही आंकड़ों से सामने आया की 1.6 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि उन्हें विपरीत लिंग में कोई दिलचस्प नहीं थी। जिसके कारण उनकी 9 वर्ष के दौरन मौत हो गई। वहीं जिन पुरुषों ने कहा कि वह अभी भी महिलाओं में यौन रुचि रखते हैं उनमें मृत्यु दर 5.6 फ़ीसदी थी।

सेक्स न करने से महिलाओं में होती है दिक्कत –
इसके साथ खुलासा हुआ कि जो महिलाएं बहुत कम सेक्शुअली एक्टिव रहती है उनमें हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्स करने की महिलाओं के मुकाबले मौत का खतरा 70% अधिक होता है साथ ही सेक्स करने से कार्डियोवस्क्युलर हेल्दी रहती है। सेक्स के दौरान रिलीज होने वाले हार्मोन जैसे प्रोलेक्टिन इंडोफेन और ऑक्सीटोसिन आपके शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं।