भगवत गीता की यह तीन बातें अपने जीवन में उतार ले

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अगर आप भी लाइफ में कई बार ऐसी स्थिति से होकर गुजरे हैं तो आपको भगवत गीता की यह तीन बातें जरूरी याद रखनी चाहिए यह बातें न सिर्फ आपका सफलता का रास्ता आसान बनाएंगे बल्कि जीवन में अपने लिए सही निर्णय कैसे लिए जाते हैं इसका ज्ञान भी देगी …

जीवन में हर व्यक्ति सफलता का स्वागत रखना चाहता है जिसके लिए उसे कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है लेकिन कई बार यह दोनों ही गुण मौजूद होने के बावजूद व्यक्ति लक्ष्य की राह में आने वाली कठिनाइयों से घबराकर खुद के लिए सही निर्णय नहीं ले पाता जिसकी वजह से उसे कई बार निराशा का मुंह तक देखना पड़ता है।

अच्छा और सही रास्ता हमेशा आसान नहीं होता –
पहला विकल्प युद्ध जो मुश्किल लेकिन सही था और दूसरा युद्ध से पीछे हट जाना जो सुरक्षित लेकिन गलत था अधिकांश लोगों की प्रवृत्ति असर जीवन में युद्ध जैसे कठिन निर्णय का सामना करने से बचने की होती लेकिन गीता में कृष्ण कहते हैं कि कर्तव्य के स्थान पर आराम को चुना बुद्धिमानी नहीं जो कठिन है उसे दूर नहीं भागा जा सकता व्यक्ति यह जानते हुए भी की उसके लिए क्या सही है कोई कदम उठाने से जीत सकता है क्योंकि यह उसके लिए असुविधा पैदा कर सकता है उदाहरण के लिए व्यक्ति किसी ऐसी नौकरी और रिश्ते में कई साल तक बना रहता जो उससे कई समय पहले ही छोड़ देनी चाहिए थी ऐसी चीज व्यक्ति को स्थिर बनाए रखती है क्योंकि उसके लिए बदलाव कठिन है लेकिन गीता व्यक्ति को ज्ञान देती है कि सही रास्ता हमेशा आसान नहीं होता और जो आसान है वह हमेशा सही नहीं होता हैं।

जीवन के फैसले अपनी भावनाओं को न करने दे –
यदि आप भावनाओं के आधार पर कोई निर्णय लेते हैं कि आप अभी क्या महसूस कर रहे हैं तो आपका कोई भी फैसला भविष्य में टिक नहीं पाएगा ऐसे में कोई भी कार्य करने से पहले थोड़ा रुक और खुद से पहले यह सवाल करें कि अगर आप इन भावनाओं से दूर होकर किसी काम को करने की सोचते हैं तो उसका परिणाम क्या हो सकता है।

गलत चुनाव करने का डर –
याद रखें सही या गलत कोई भी निर्णय व्यर्थ नहीं जाता अच्छा फैसला सफलता तो खराब निर्णय आपको सबक देकर जाता है इस बात का ध्यान रखें कि जब आप गलत मोड़ लेते हैं तो यात्रा समाप्त नहीं होती बल्कि मंजिल तक पहुंचाने के आपको कई और रास्ते पता चलते हैं गलत निर्णय लेना गलती नहीं बल्कि असफलता के दर से कोई निर्णय ही ना लेना गलती है।