कुशीनगर जिले के देवेंद्र प्रताप सिंह ने UGC-NET JRF परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान

संवाददाता रीडर टाइम्स

कुशीनगर,पड़रौना शहर के इंदिरा नगर निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह ने UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए क्वालिफाई किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शुभचिंतकों और नगरवासियों में हर्ष का माहौल है।

देवेंद्र प्रताप सिंह स्व. ध्रुव प्रताप सिंह के ज्येष्ठ पुत्र हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई, जहां उन्होंने हाईस्कूल और शहर के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज से इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी (मैथ), डिप्लोमा इन योग, बी.एड. तथा एम.एड. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। देवेन्द्र गोरखपुर विश्वविद्यालय से एम.एड. गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। देवेंद्र ने ‘शिक्षाशास्त्र’ (Education) विषय में यह परीक्षा दी थी। जिसमें कुल 42,767 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 31,657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में देवेंद्र ने 99.7346558 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया और JRF एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए क्वालिफाई किया।

उनकी इस सफलता पर उनके छोटे भाई प्रिंस प्रताप सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, शमशेर मल्ल, सत्यम सिंह, आदित्य सिंह, गौरव कुमार सिंह, विश्वविजय सिंह, रत्नेश शर्मा, राजन सिंह, राहुल सिंह, डा. आशुतोष सिंह, बलराम श्रीवास्तव और सहित गोरखपुर विश्वविद्यालय के डॉ. बी.एन सिंह, प्रो. उदय सिंह, प्रो. राजेश कुमार सिंह, प्रो. सुनीता दुबे, प्रो. सुषमा पांडेय, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. लक्ष्मी जैसवाल, डॉ. ज्योतिबाला, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ, अर्जुन सोनकर सहित सभी शिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।