कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले माता -पिता

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैन्स की खुशखबरी दी हैं एक्ट्रेस ने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया की वो माँ बनने वाली हैं…

  • माँ बनने वाली हैं कियारा आडवाणी
  • सिद्धार्थ -कियारा ने की अनाउसमेंट
  • 2023 में सिद्धार्थ और कियारा ने की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में बहुत जल्द खुशिया आने वाली हैं बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही माता -पिता बनने जा रहे। एक्ट्रेस ने पाने इंस्ट्राग्राम पर इस बात जानकारी दी हैं उन्होंने एक सववेत सा पोस्ट शेयर करके बताया की उनके जीवन का सबसे अच्छा गिफ्ट आनेवाला हैं कियारा की इस पोस्ट पर फेन्स की ख़ुशी जाहिर की हैं।

कियारा आडवाणी ने शेयर किया पोस्ट कियारा आडवाणी ने जो पोस्ट शेयर किया उसमे कियारा और सिद्धार्थ के हाथ नजर आ रहे हैं। उन हाथो पर छोटे बच्चे के मौके रखे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा -हमारे जीवन का सबसे अच्छा गिफ्ट जल्द आनेवाला हैं इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक बच्चे ,हार्ट ,नजर नहीं लगने वाल और हाथ जोड़ने वाल इमोजी बनाया हैं।

इस पोस्ट के शेयर करते ही फैन्स के प्यारे कमेंट्स से कमेंट बॉक्स फुल हो गया। एक यूजर ने इमोशनल होकर कहा ,”बेबीज को एक बेस्ट माता -पिता बनने जा रहे हैं। एक ने खा फ्राइडे स्पेशल उन्होंने बेस्ट न्यूज़ शेय की हैं। इस तरह दोनों को सोशल मिडिया पर फैन्स की बढ़िया मिल रही हैं।