हरियाणा – छत से पर्चियां फेक कर नकल करवाने की कोशिश

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
हरियाणा में आज (28 फरवरी )10वी के बोर्ड एक्जाम के पहले ही दिन मैथ का पेपर आउट हो गया। पेपर शुरू होने के 15मिनट बाद ही नूह में पुन्हाना के एडीएम पब्लिक स्कूल में बनाये गए परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर आ गया …

हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के बाद पेपर लिक और नकल के मामले सामने आ रहे हैं 28 फरवरी के मैथ्स के पेपर के साथ हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी ?(कक्षा 10वी )की परीक्षा शुरू थी। जिसमे जमकर नकल चली। प्रशासन की नकल विहीन परीक्षा करने के दावे को पोल खोलने वाले वीडियो सामने आए हैं जिसमे छात्रों को नकल करने के लिए लोग एग्जाम सेंटर की दीवार पर चढ़ गए।

पोलिस प्रशासन नकल रोकने में नाकाम –
हरियाँ शिक्षा विभाग ने नक़ल रहित पेपर करवाने के दावे हुए फेल हो गए हैं शिक्षा विभाग के साथ -साथ पुलिस विभाग भी नकलचियों पर लगाम नहीं कस पाए ,हालाँकि ,प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा में सख्ती बरतने का दावा किया था। लेकिन जमीनी हकिकर कुछ और ही नजर आई। पुलिस बाल की तैनाती नदारद दिखी नकल को रोकने के लिए कोई ठोस कार्यवि नहीं की गई।

हरियाणा विघालय शिक्षा बोर्ड १२वी –
इंग्लिश पेपर लिक हो गया इस मामले में तीन परीक्षार्थियों समेत दो सुपरवाइजरों की मिलीभगत सामने आई हैं बताया जा रहा हैं की इन लोगो ने फोन में फोटो खींचकर पेपर लिक कर दिया सेंटर अधीक्षक के बयां पर नूह सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।