रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा का वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा जो काशीराम की तरह हर दुख तकलीफ उठाकर पार्टी के लिए आखिरी सांस तक की जान लगाकर लड़े …

आकाश आनंद पर मायावती के एक्शन के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा कार्यकर्ता को सलाह दी। उदित राज ने बसपाइयों ने अपील करते हुए कहा कि , वह कांग्रेस में शामिल हो जाए मायावती की आलोचना की। बीते लोकसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने पर आकाश नंदा को सारे पदों से हटाने के बसपा सुप्रीमो मायावती के फैसलों को उनकी राजनीति दूरदर्शिता माना जा रहा है तब उन्होंने आकाश की सियासी पारी को बचाने के लिए खुद कार्रवाई करने का फैसला किया था। पर इस बार मायावती ने यहां फैसला पार्टी में दो – फाड़ होने के डर से किया रिश्तों की माया में नहीं फसते हुए उन्होंने आकाश पर सख्ती के साथ उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी खूब खरी – खरी सुनाई इतना ही नहीं राजनीति से दूर आकाश की पत्नी को भी उन्होंने नहीं बख्शा।
मायावती के फैसले से पार्टी में घमासानी स्थित है इससे भविष्य में बड़े फेरबदल के भी आसार हैं मायावती की नाराजगी का अंदाजा उनके इस बयान से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने आकाश पर कार्रवाई के लिए पूरी तरह से अशोक के सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि अशोक ने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ आकाश का पोलिटिकल कैरियर भी खराब कर दिया। इसी वजह से आनंद कुमार ने बदले हालात में पार्टी व मूवमेंट के हित में अब अपने बच्चों का रिश्ता गैर राजनीतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला किया।
आपको बता दे कि बसपा से सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ससुर अशोक सिद्धार्थ के बाद अपने भतीजा आकाश नंदा को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी आनंद कुमार के पास राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद पूर्व वत बना रहेगा। खास बात यह रही की राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में आकाश नंदा को बुलाया तक नहीं गया। पार्टी के दोनों ने कोऑर्डिनेटर मायावती को सीधे रिपोर्ट करेंगे उन्होंने यहां भी कहा कि मेरे जीते जी वह अपनी आखिरी सांस तक भी पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।