रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम आने और करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया …

बीड़ जिले के एक सरपंच के निर्मम हत्या को लेकर महायुति सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र ने खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा ले लिया। कल रात मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एनसीपी प्रमुख अजित पवार के बीच हुई बैठक के बाद या फैसला लिया गया। देवेंद्र ने मंगलवार को राज्य विधान मंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा आज महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है मैंने यह इस्तीफा स्वीकार किया है और अगली कार्रवाई के लिए यह इस्तीफा राज्यपाल के पास भेज दिया है सीएम ने कहा कि मुंडे को मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया है।
इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने ट्वीट किया मेरी पहले दिन से ही दृढ़ मांग रही की बीड जिले के मासजोग में संतोष देशमुख की निर्देशित हत्या के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कल जो तस्वीर सामने आई उन्हें देखकर मेरा दिल बहुत दुखी हुआ। इस मामले की पूरी जांच हो चुकी है और कोड भी चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है साथ ही न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा गया। पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है इसे देखते हुए डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज करने की सलाह दी है इसलिए चिकित्सा में से भी मैंने कैबिनेट में अपने मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।
कैसे बड़ा इस्तीफा का दबाव –
धनंजय मुंडे के स्थिति को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र ने बताया धनंजय मुंडे ने मुझे अपना इस्तीफा दिया है जिससे राज्यपाल के पास भेज दिया गया। हालांकि स्वास्थ्य समस्याओं को इस्तीफा का कारण बताया गया इससे पहले सीएम ने एनसीपी नेता एवं डिप्टी सीएम अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर साफ कर दिया था कि मुंडे को मंत्री पद छोड़ना होगा। संतोष देशमुख हत्याकांड मामले की जांच के दौरान चार्ज शीट का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वाल्मिक कराड के साथियों को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या करते हुए दिखाया गया यही तस्वीर इस्तीफा के दबाव की बड़ी वजह बनी।
धनंजय मुंडे महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनेता है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के नेता है वह बीट जिले के परली विधानसभा सीट से विधायक है। इस्तीफा देने से पहले तक वह महाराष्ट्र सरकार में खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। साथ ही वह बीट जिले के संरक्षक मंत्री भी रहे । मुंडे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करीबी माने जाते हैं । वह पूर्व उपमुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और अपनी राजनीतिक सक्रियता के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के नाम आने और लगातार बढ़ते दबाव के चलते आखिरकार उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।