एलन मस्क की इलेक्ट्रॉनिक कार टेस्ला… मुंबई में भी खुलेगा शोरूम

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
टेस्ला मुंबई के अलावा नई दिल्ली में भी एक शोरूम खुलने का विचार कर रही हैं भारतीय बाजार के लिए टेस्ला की पहली कार एक अपेक्षाकृत किफायती मॉडल होगी …

इलेक्ट्रॉनिक का निर्माता टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की कंपनी मुंबई में अपना शोरूम खुलेगी और इसके लिए लीज डील पर हस्ताक्षर हो चुके हैं टेस्ला शुरुआत में भारत में अपनी इंपोर्टेड दूसरे देश में बनाकर भारत में बेचेगी ) कारे ही बेचेगी। लीज डील के रजिस्ट्रेशन पेपर के अनुसार टेस्ला का भारत में पहला शोरूम बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स के बिजनेस और रिटेल हब में मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में स्थित होगा।

32 लाख रूपये महीने के किराये पर ली जगह –
टेस्ला ने यह लीज दिल 5 साल के लिए किया हैं जो 16 फरवरी 2025 से शुरू होगी कपनी 4003 वर्ग फुट (372 वर्ग मीटर ) जगह के लिए 3 ,87 ,56 ,113 रूपये (यूएसडी 446 ,000 ) का वार्षिक ( 32 लाख रूपये महीना ) किराया भरेगी एनलिस्टिक फर्म सारे मैट्रिक द्वारा रायटर्स को उपलब्ध कराये गए लीज रजिस्ट्रशन पेपर के अनुसार किराया हर साल 5 % बढ़ जाएगा जो 5वे वर्ष में लगभग 4 ,70 ,98 ,505 रूपये (यूएसडी 542 ,000 )तक पहुंच जाएगा।

टेस्ला मुंबई के अलावा नै दिल्ली में भी एक शोरूम खोलने पर विचार कर रही हैं भारतीय बाजार के लिए टेस्ला की पहली कार एक अपेक्षकृत किफायती मॉडल होगी जिसकी कीमत करीब 22 ,00 ,000 रूपये (लगभग 25,000 अमेरिकी डॉलर ) से शुरू हो सकती हैं। चूँकि कंपनी की भारत में इलेक्ट्रोनिक करो का निर्माण शुरू करने की तत्काल कोई योजना नहीं हैं। इसलिए उन्हें जर्मनी से आयात किया जा सकता हैं।