रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया …

राहुल गांधी ने आज अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों लगे पार्टी पदाधिकारी को संबोधित किया। राहुल ने कई चौंकाने वाली टिप्पणियां की और अपनी ही पार्टी को आइना दिखाया। राहुल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को 20-30 लोगों को निकलना भी पड़े तो इनमें किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई बब्बर शेर है लेकिन पार्टी में दो गुट है एक जनता के साथ है जबकि दूसरा जनता से दूर है। और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं जब तक हमने इन दोनों को अलग नहीं किया तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा गुजरात के व्यापारी से लेकर छात्र तक विकल्प चाहते हैं बी टीम नहीं चाहते मेरी जिम्मेदारी इन दोनों समूह को छानने की है कांग्रेस पार्टी में नेताओं की कमी नहीं पार्टी में बब्बरशेर है लेकिन पीछे से चैन लगी हुई है राहुल गांधी ने आगे कहा गुजरात की जनता देख रही है कि कांग्रेस ने रेस में बारात का घोड़ा डाल दिया है अगर मैं जनता से रिश्ता बनाना है तो दो काम करने हैं पहले काम यह की दो ग्रुप को अलग करना है अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ी 10 ,२०, 30 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल दीजिए भाजपा के लिए अंदर से कम कर रहे हो चलो जाकर देखते हैं। बाहर से करो राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस के जितने भी नेता है उनके दिल में कांग्रेस होनी चाहिए जीतने हारने की बात छोड़ दीजिए। अगर हाथ भी कटे तो उसमें से कांग्रेस का खून निकलना चाहिए।