रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
महिला समृद्धि योजना को दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी भाजपा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी। महिला समृद्धि योजना के लिए सरकार ने कई शर्तों की …

महिला समृद्धि योजना को दिल्ली की ( भारतीय जनता पार्टी ) भाजपा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी। महिला समृद्धि योजना के लिए सरकार ने कई शर्तों की है इन्हें पूरा करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। महिला समृद्धि योजना के तहत लाभ भारतीय महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक मदद दी जाएगी। वादे के मुताबिक भाजपा ने इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब महिलाओं को देने का फैसला किया।
आधार से भी ज्यादा जरूरी बीपीएल कार्ड –
महिला समृद्धि योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को ही मिलेगा। महिला समिति योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है। यह कार्ड बताता है कि आप गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं।
उम्र की सीमा 21 से 59 साल –
महिला समृद्धि योजना का लाभ 21 से 59 साल की महिलाओं को मिलेगा 60 साल की आयु पूरी करते ही महिलाओं को इस योजना से बाहर हो जाएगी । 60 साल से या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को वृद्ध पेंशन मिलती है।
5 साल से , दिल्ली की निवासी होना आवश्यक –
इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो कम से कम 5 साल से दिल्ली की निवासी है यानी यदि आप 5 साल से दिल्ली की वोटर है और आपके आधार कार्ड और वोटर कार्ड पर दिल्ली का पता है तभी आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है।
महिला के नाम से खाता और आधार कार्ड आवश्यक –
जिस महिला को इस योजना का लाभ लेना है उसके नाम से अपना बैंक खाता और आधार कार्ड होना आवश्यक है इसके अलावा बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए आधार और बैंक अकाउंट से फोन नंबर भी लिंक हो।
रजिस्ट्रेशन करना होगा –
महिला समृद्धि योजना के लिए सरकार अभी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेगी जरूरी कागजातों के साथ सरकारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जिन आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा। उनके खाते में हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे।