तनिष्क शोरूम में लूट का 70% आभूषण बरामद

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
आरा के तनिष्क शोरूम में अपराधियों ने कुल 10 करोड़ के गहने लूटे उनमें से पुलिस को पौने दो करोड़ के ही गहन वापस मिल पाए। अब भी 8 करोड़ से ज्यादा लूट गए सामानों से भरा में झोला गायब है उसकी तलाश की जा रही है …

बिहार के आरा जिले में सोमवार को तनिष्का भूषण की दुकान से बदमाशों ने 25 करोड रुपए के आभूषण लूट लिया था यह घटना सुबह 11:00 बजे जिले के गोपाली चौक पर हुई थी जहां 6 हथियार बंद लुटेरों ने बंदूक की नोक पर दुकान के कर्मचारियों को बंधक बनाकर शटर बंद कर दिया और सिर्फ 30 मिनट में भूषण को लूट कर फरार हो गया हालांकि लूट के समय मदद के लिए पुलिस को 30 बार फोन किया गया था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था।

जानकारी के अनुसार आरा के व्यस्ततम शीश महल गोपाली चौक क्षेत्र में स्थित तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे 6:00 की संख्या में अपराधी घुस गया उन्होंने सेल्समैन से मारपीट की गार्ड की रायफल लूट ली लुटेरे शोरूम के अंदर ग्राहक बनकर घुसे और सभी कर्मियों को बंधक बना लिया। फिर करोडो के गहने लूट कर फरार हो गए । तीन लुटेरे बाहर ही खड़े थे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन शुरू की घटना के घंटे भर बाद ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटा पुल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो झूले में भारी लूट हुए। गहने बरामद के दोनों के पैर में गोली भी लगी।

मैनेजर ने किया था 25 करोड़ की लूट का दवा –
तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने सोमवार को दावा किया की लूट गए गहनों के नगद राशि का मूल्य लगभग 25 करोड़ शोरूम के अधिकारी मंगलवार सुबह आर नगर थाने में फिर के लिए पहुंचे हालांकि उन्होंने लूट गए गहनों की कीमत 10 करोड़ की बताई।

लूट की घटना सीसीटीवी में हो गई थी कैद
लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी घटना के बाद से लोग कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं पकड़े गए लुटेरे के पास से पुलिस ने लुटेया गया भूषण से भरा दो बैग भी जब्त किए गए हैं लूट की घटना के बाद पुलिस ने शहर के आस – पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।