अरे ओ सांभा ,होली कब हैं कब हैं होली – पूर्णिमा तिथि के कारण कन्फूजन ,

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
13 मार्च को पूर्णिमा तिथि शुरू होगी और 14 मार्च तक रहेगी रंगों की होली कब मानेगी इसको लेकर सभी कंफ्यूजन में है ….

रंगों में तीन रंग सबसे प्रमुख है लाल हरा और नीला इस जगत में मौजूद बाकी सारे रंग इन्हीं तीन रंगों से पैदा किया जा सकते हैं जो रंग सबसे ज्यादा आपका ध्यान अपनी ओर खींचता है वह है लाल रंग क्योंकि सबसे ज्यादा चमकीला रंग लाल रंग यही है मानवीय चेतना में अधिकतम कंपन लाल रंग ही पैदा करता है जोश और उल्लास का रंग लाल ही है।

13 मार्च को पूर्णिमा तिथि होगी शुरू और 14 मार्च तक रहेगी रंगों की होली कब मानेगी इसको लेकर सभी कंफ्यूजन में होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाएगा 13 मार्च होलिका दहन किया जा रहा है कि होलिका दहन के लिए रात्रि हमें पूर्णिमा 13 मार्च को मिल रही है 14 मार्च को पूर्णिमा तिथि दोपहर में ही समाप्त हो रही। ऐसे में पूर्णिमा दो दिन पहले दिन वाली पूर्णिमा और दूसरे दिन 14 मार्च को स्नान और दान वाली पूर्णिमा रहेगी आप प्रतिपदा तिथि 14 मार्च को दोपहर में शुरू हो होगी और अगले दिन 15 मार्च को दोपहर 2:34 मिनट तक रहेगी इसके बाद 15 मार्च को दूज लग जाएगी।