गर्लफ्रेंड को घर लेकर गला रेतने का मामला , 11 मिनट में हत्या को दिया अंजाम

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कानपुर के बर्रा में इंटर की छात्रा को घर बुलाकर गला रेत कर मर्डर करने के मामले में पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए मृतका की सहेली दीक्षा का मोबाइल किया गया तो सामने आया कि सोमवार दोपहर 3:05 पर उसके मोबाइल से शिवम को …

कानपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के निर्मम तरीके से हत्या कर दी युवक ने गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। वारदात के बाद उसने मृतिका की सहेली को फोन कर कहा कि , तेरी दोस्त को मार डाला उसे अपने खूबसूरती पर बहुत घमंड था। उसके पिता को बता देना फिर फोन काट कर फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला –
बता दे की खाडेपुर नौबस्ता की 17 वर्षीय लड़की इंटर की छात्रा थी। उसके पिता शिव पूजन किराने की दुकान चलाते हैं सोमवार दोपहर लड़की अपनी सहेली के साथ खरीददारी के लिए गई थी तभी मार्केट में उसको बॉयफ्रेंड शिवम वर्मा अपनी बाइक से आया और उसे बैठाकर अपने कमरे पर लेकर चला गया।

साली को आया कॉल फिर हुआ खुला था –
करीब 1 घंटे बाद शिवम ने अपनी गर्लफ्रेंड की सहेली को फोन किया और कहा कि मैने तेरी सहेली का गला दे दिया वह बेवफा थी। यह सुनते ही सहेली डर गई और उसने फोन काट दिया उसने तुरंत मृतका के पिता को इसकी सूचना दी। जब परिजन शिवम उनके कमरे पर पहुंचे तो मंजर देख उनके होश उड़ गए क्योंकि उनकी बेटी का शोक खून से लथपथ पड़ा था। पास ही हत्या में इस्तेमाल किया गया। चाकू पड़ा था घटना के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन परिवार वालों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप मकान मालिक सब कुछ जानते थे और शिवम पहले भी अपने कमरे पर लड़कियों को बुलाता था। परिवार वालों ने मकान मालिक के मिले होने का आरोप भी लगाया काफी देर बाद पुलिस वालों ने परिजनों को समझाकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आरोपी की तलाश में टीमें लगी है।