पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक , बलूच आर्मी का दवा 120 यात्री बंधक

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पाकिस्तान में आतंकियों ने ट्रेन हाईजैक का दावा किया। बलूच लिबरेशन आर्मी नामक संगठन ने दावा किया कि उसने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है और सबसे अधिक लोगों को बंधक बना लिया है …

पकिस्तान में जाफरा एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार को बंदूकधारियों में हमला कर दिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बलूच बंदूकधारियों ने करीब 100 यात्रियों को बंधक बना लिया हैं ट्रेन के ऊपर गोलीबारी भी कि गई जिसमे ड्राइवर समेत कई लोग घायल हुए हैं।

ट्रेन में सवार सेना और आईएसआई के लोग –
बंधकों में पाकिस्तानी सेना , पुलिस आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ ) और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई ) के एक्टिव ड्यूटी कर्मी शामिल है यह सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे बीएलए ने चेतावनी दी कि अगर ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया।

महिलाओ और बच्चो को किया रिहा –
ऑपरेशन के दौरान बीएलए के आतंकियों ने महिलाओ ,बच्चो और बलूच यात्रियो को रिहा कर दिया हैं जानकारी के अनुसार बीएलए कि फिदायीन यूनिट ,मजीद ब्रिगेड इस मिशन को लिड कर रही हैं जिसमे फ़तेह स्क्वाड , एसटीओएस और ख़ुफ़िया शाखा जीराब शामिल हैं।