संसद में मोदी बोले महाकुंभ में अनेक अमृत निकले

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
सदन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हम सभी ने यह महसूस किया कि देश अगले हजार वर्षों के लिए तैयार हो रहा है …

पीएम मोदी मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ के आयोजन पर बोले उन्होंने इस दौरान इस आयोजन में योगदान देने वालों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज मैं इस सदन के माध्यम से देशवासियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है मैं देश भर के श्रद्धालुओं उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।

महाकुंभ में दुनिया ने देखी भारत की भव्यता –
लोकसभा में बोलते हुए पीएम ने कहा कि जिस तरीके से महाकुंभ हुआ उसके लिए मैं देश के नागरिकों को सिर झुकाकर नमन करता हूं पीएम ने कहा कि महाकुंभ के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी।

1000 सालों के लिए तैयार हो रहा भारत –
पीएम ने कहा कि पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह एहसास कराया कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है इस साल महाकुंभ ने हमारी सोच को मजबूत किया और देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।

पीएम मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है देश के कोने कोने में आध्यात्मिक चेतना उभारीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ को भारत के इतिहास में अहम मोड़ करार देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि दुनिया के देश के विराट स्वरूप को देखा और सबका प्रयास का साक्षात स्वरूप था उन्होंने निचले सदन में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर दिए एक वक्त वह में यह भी कहा कि महाकुंभ से एकता का अमृत और कई अन्य अमृत निकले।

पीएम की स्पीच के बाद लोकसभा में हंगामा –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बाद लोकसभा में विपक्षी संसद सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया विपक्षी सदस्यों को नसीहत देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन नियमों से चलता है स्पीकर ने लोकसभा के नियम 377 के तहत सदन के कार्रवाई शुरू कर दी हंगामा के बीच लोकसभा की कार्रवाई जारी है।