रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पंजाब के मोहाली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया यहां एक मोमो फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला साथ ही बर्तनों में कुछ मांस भी मिला इस मामले की जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं …

- फैक्ट्री के बर्तनों में कुछ मास भी मिला
- गायब है कुत्ते के शरीर का हिस्सा
- फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी फरार
मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ अमित बेरिंग ने कहा की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है वितरण के लिए मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था या नहीं कुत्ते के सिर जैसे दिखने वाले साढ़े हुए मांस को जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है साथ ही मोमोज स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने भी भेजे गए हैं।
ग्रामीणों की एतराज के बाद दोबारा हुई जांच –
गांव वालों ने इसे महज खानापूर्ति की कार्रवाई बताया था इसके बाद सोमवार को हेल्थ और नगर निगम की टीमों ने गांव मटौर में सर्च अभियान चलाया तो फ्रीज से कुत्ते का सिर मिल फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी भागे हुए हैं गांव में ही खान बकरी के नाम से एक दुकान फैक्ट्री जहां चल रही थी। वहां प्रॉपर्टी भी इस मलिक की है जानकारी के अनुसार यह नेपाली मूल के 8-10 लोग रहते हैं जो मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने का काम करते थे।
पिछले 6 महीने से कर रहे थे शिकायत –
गांव के रवि ने बताया कि पिछले 6 महीने से फैक्ट्री की शिकायतें आ रही थी कि यह बहुत गंदगी में खाने पीने का सामान बनाकर आगे सप्लाई किया जाता है शनिवार को यहां अपने साथियों के साथ आकर वीडियो बनाई थी इसमें दिख रहा था कि टॉयलेट से पानी भरकर तथा बिल्कुल काले रंग के तेल में खाने पीने का समान बनाया जा रहा है सड़ी गली सब्जियां मोमोज स्प्रिंग रोल में डाली जा रही है यह नेपाल के रहने वाले लोग काम करते हैं यहीं रहते हैं यहां रोजाना एक से डेढ़ क्विंटल मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते हैं इन लोगों ने आसपास के एरिया में ही अपने 18 अड्डे लगाए हुए हैं जहां उनके ही लोग खड़े होकर सामान बेचते हैं।
छापे के दौरान स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकांतर हुए हालांकि फैक्ट्री में काम करने वालों की तरफ से यह स्पष्ट किया गया कि पाया गया जानवर का सिर मोमोज में इस्तेमाल नहीं किया गया था बल्कि उनका मन था जिसे वह कहते हैं मोहाली की सिविल सर्जन डॉक्टर संगीता जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।