रीडर टाइम्स संवाददाता

विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र पंचायत टोडरपुर निवासी जयकरण पुत्र परशुराम अपने घर से खेत देखने गए थे उसी समय सांड ने हमला बोल दिया और मार मार के घायल कर दिया फिर उनको स्वास्थ्य केंद्र टोडरपुर ले जाया गया इलाज में सुधार न आने के कारण हरदोई शिव शक्ति हॉस्पिटल में इलाज हुआ जिसमें डॉक्टर ने बताया कि रीड की हड्डी टूटी हुई है इलाज चलेगा जिसमें गंभीर रूप से घायल है विकासखंड टोडरपुर आवारा पशुओं से किसान आहा भर रहे है जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इस सांड ने कई लोगों को घायल कर दिया है। गौशाला निर्माण की पहल की गई लेकिन पशुओं के झुंड खेतों में पहुंचकर लगी फसलों को नष्ट कर रहे हैं किसान खेत को बचाने पहुंचता है तो उसे मार मार कर घायल कर देते हैं विकासखंड अधिकारी टोडरपुर सीयूजी नंबर मिलता ही नहीं है मिलाओ तो पहुंच के बाहर बताता है उसके बाद डॉ विश्वास के पास फोन मिलाया घंटी जाती रही मगर फोन नहीं उठा जिम्मेदार अपनी मस्ती में मस्त है योगी जी के सख्त निर्देशन के बावजूद भी सीयूजी नंबर विकासखंड अधिकारी टोडरपुर का स्विच ऑफ या पहुंच के बाहर बताता है।