रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर गुरूवार को मुंबई के फैमली कोर्ट में फैसला होना हैं …

बॉम्बे है कोर्ट ने बुधवार को मुंबई की फैमली कोर्ट को आदेश दिया हैं की वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर कल (20 मार्च ) फैसला करे। धनश्री की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। खबर में यह भी सामने आया हैं की चहल को तलाक के लिए पत्नी धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता (एलिमनी ) के रूप में 4.75 करोड़ रूपये देने होंगे।
इसमें से चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रूपये का भुगतान कर भी दिया हैं। बची हुई रकम तलाक के बाद देनी होगी। मालूम होकि अफवाह थी कि चहल ने धनश्री को 60 करोड़ की एलिमनी दी हैं। लेकिन बाद में यह सब झूठ निकला धनश्री के परिवार ने भी इससे इंकार किया था।
हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा १३बी के तहत तलाक के लिए छह महीने का कूलिंग आफ पीरियड दिया जाता हैं इसी अवधि को धनश्री वर्मा ने माफ़ करने के लिए है कोर्ट में याचिका लगाई थी।
कुछ समय से चल रही अलग होने की खबरे –
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चहल ने धनश्री के साथ अपनी तस्वीरें हटा ली थी। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे चहल ओर धनश्री के बीच तलाक की खबर को बल मिला।
धनश्री कई मौको पर स्टेडियम में मैच देखने आई हैं लेकिन चैंपियंस ट्राफी फ़ाइनल में चहल को इस तरह किसी अन्य लड़की के साथ मैच देखने के बाद तरह -तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चहल और महवंश की फोटो वायरल होने के बाद धनश्री ने इंस्ट्रग्राम पर एक स्टोरी शेयर भी की जिसमे लिखा हमेशा महिलाओ को दोष देने का चलन रहा हैं।