क्रिकेटर चहल ओर धनश्री में 4 साल बाद तलाक

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ओर धनश्री वर्मा के तलाक पर कोर्ट कि मुहर लग गई हैं ….

शादी के चार साल बाद स्टार युजवेंद्र चहल ओर युट्यूबर डांसर धनश्री वर्मा की राहे अलग हो गई हैं। दोनों का तलाक हो गया हैं बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर गुरूवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले पर फैला सुनाया ओर शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की सयुक्त याचिका स्वीकार कर ली हैं अब दोनों पक्ष पति -पत्नी नहीं हैं।

आईपीएल 2025 में पंजाब टीम के लिए खेलेंगे चहल –
34 साल के युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 सीजन में उतरने की तैयारी में हैं वो इस बार पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होगा जबकि पंजाब टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस केखिलाफ
खेलेगी

हल द्वारा धनश्री को 4.75 करोड़ देने पर सहमति –
जबकि जस्टिस जामदार ने इस बात पर विचार किया की चहल ओर वर्मा ढाई साल से अलग रह रहे हैं और गुजरा भत्ता के भुगतान के संबंध में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के दौरान अहमति की शर्तो का अनुपालन किया गया हैं। इस विचार के बाद बेंच ने कूलिंग पीरियड को माफ़ कर दिया फैमली कोर्ट के मुताबिक़ ,चहल द्वारा धनश्री को 4.75 करोड़ रूपये देने की बात कही थी। इसमें से वह अब तक 2.37 करोड़ रूपये दे चुके हैं।