रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पुलिस ने बताया की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दोनों जगह भेजी गई थी जिसके बाद गुरूवार सुबह एनकाउंटर हुआ …

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बालो के सामने 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया हैं। इनमे से 1 नक्सलियों पर कुचल 28 लाख रूपये का इनाम घोषित था सोमवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के समर्थन इन सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर –
मुढभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वही दूसरी तरफ मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान का बलिदान हो गया हैं। मुढभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी हैं।
अगले साल ३१ मार्च से पहले नक्सल मुक्त होगा देश -केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा ,नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानो ने एक और बड़ी सफलता हासिल की हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बालो के दो अलग -अलग ऑपरेशंस में 30 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ रउथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही हैं। और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद भी नक्सली आत्मसमर्पण नहीं आकर रहे हैं। उनके खिलाफ जीरो टालरेंस की निति अपना रही हैं। अगले साल ३१ से पहले देश नकसलयुक्त होने वाला हैं।