रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया हैं कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन समाप्त कर दिया हैं और पानी ग्रहण कर लिया हैं …

किसान आंदोलन में चर्चा का केंद्र रहने वाले जगजीत आंदोलन में चर्चा का केंद्र रहने वाले जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया हैं वे पिछले 4 महीने 11 दिन से भूख हड़ताल पर थे इस बारे में आज पंजाब सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी हैं कोर्ट में बताया गया कि किसान नेता डल्लेवाल ने आज अपना अनशन तोड़ दिया हैं डल्लेवाल पिछले साल नवम्बर से एमएसपी समेत विभन्न उपायों कि मांग को लेकर अनशन पर थे। इसके साथ हैं उन सभी हाइवेज और सड़को को खोल दिया गया हैं जो किसानो के प्रदर्शन के चलते जाम थे।
यही नहीं बेंच ने डल्लेवाल कि तारीफ़ भी कि जजों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल एक अच्छे किसान नेता हैं और उनका कोई राजनितिक एजेंडा नहीं रहा हैं बेंच ने कहा कि हम जानते हैं कि क्कुह लोग किसानो के मामलो को हल नहीं करना चाहते हम यहा ऐसे ही नहीं बैठे हैं। हमे पूरी स्थिति कि जानकारी हैं इसके साथ ही अदालत ने पूर्व है कोर्ट जज के नेतृत्व में बनी तीन सदस्यीय समिति को आदेश दिया कि वह स्टेटस रिपोर्ट सौपे समिति बताएं कि आखिर किसानो कि मानगो को लेकर अब तक किया प्रगति हुई हैं बेंच ने पंजाब सरकार के डीजीपी और चीफ सेकेट्री के खिलाफ अवमानना कि कार्यवाही को भी समाप्त कर दिया।